भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे और युवा तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने सगाई कर ली है। अर्जुन तेंदुलकर ने बुधवार को मुंबई के फेमस कारोबारी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई की है। 25 साल के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की सगाई एक निजी समारोह में हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। हालांकि सचिन या फिर घई परिवार की ओर से इनकी सगाई की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं।
अर्जुन की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। वहीं इसी के साथ अर्जुन तेंदुलकर की नेटवर्थ भी चर्चा में हैं आइए जानते हैं कितनी है अर्जुन तेंदुलकर की नेटवर्थ
कितनी है अर्जुन की नेटवर्थ
रिपोट्स के मुताबिक, अर्जुन तेंदुलकर की कुल संपत्ति करीब 22 करोड़ रुपये है, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा उनकी आईपीएल से होने वाली कमाई का है। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2021 में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया था। साल 2022 में उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया। 2022 से लेक 2025 तक मुंबई हर साल अर्जुन को 30 लाख रुपए में रिटेन किया है। पिछले पांच साल में वे सिर्फ आईपीएल से ही लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये कमा चुके हैं।
डोमेस्टिक क्रिकेट से करते है इतनी कमाई
अर्जुन तेंदुलकर डोमेस्टिक क्रिकेट में गोवा की ओर से रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट खेलते हैं। डोमेस्टिक मैचों से उन्हें सालाना करीब 5-10 लाख रुपये की कमाई होती है, जो उनकी लगभग 50 लाख रुपये की कुल वार्षिक आय का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा है। बाकी 75-80% आय उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से मिलती है।
कहां रहते हैं अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर अपने माता-पिता के साथ मुंबई के एक शानदार 6000 वर्ग फुट के घर में रहते हैं। इस घर को सचिन तेंदुलकर ने 2007 में 39 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। वहीं सचिन के पास लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के करीब एक अपार्टमेंट भी है, जहां उनका परिवार अक्सर गर्मियों की छुट्टियां मनाने जाता है। इस घर के पास ही एक क्रिकेट अकादमी है, जहां अर्जुन लंदन में होने पर अभ्यास करते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।