Lionel Messi: काफी खास होगा मेसी का भारत दौरा...पीएम मोदी, विराट कोहली से हो सकती है मुलाकात, फुटबॉल स्टार का ऐसा रहेगा शेड्यूल
Lionel Messi: लियोनेल मेसी का भारत दौरा ‘GOAT Tour of India 2025’ नाम से शुरू होगा, जिसका पहला पड़ाव फुटबॉल प्रेमी शहर कोलकाता होगा। इसके बाद वे अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे। इससे पहले मेसी साल 2011 में भारत आए थे। अब वह 14 साल बाद वह भारत आ रहे हैं
अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी फुटबॉल की दुनिया का वो नाम है जिसे पूरी दुनिया प्यार करती है। भारत में भी उनके लाखों फैंस हैं, जो उन्हें एक बार मैदान में देखने का सपना रखते हैं। अगर आप भी मेसी के फैन है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस साल दिसंबर में भारत के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे देश के कई शहरों में जाएंगे और खास आयोजनों में हिस्सा लेंगे।
फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी की भारत यात्रा की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। मेसी 12 दिसंबर से कोलकाता से अपने तीन शहरों के टूर की शुरुआत करेंगे। इस बात की जानकारी इवेंट प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने शुक्रवार को दी।
कब से शुरू होगा दौरा
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लियोनेल मेसी का भारत दौरा ‘GOAT Tour of India 2025’ नाम से शुरू होगा, जिसका पहला पड़ाव फुटबॉल प्रेमी शहर कोलकाता होगा। इसके बाद वे अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे। यह खास दौरा 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात के साथ खत्म होगी। इससे पहले मेसी साल 2011 में भारत आए थे। अब वह 14 साल बाद वह भारत आ रहे हैं।
सतद्रु दत्ता ने दी जानकारी
सतद्रु दत्ता ने पीटीआई से बात करते हुए अपनी यात्रा की पुष्टि की और कहा, "मुझे अनुमति मिल गई है, इसलिए मैंने इसे सोशल मीडिया पर आधिकारिक रूप से शेयर किया। मेसी 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच किसी भी दिन अपने भारत दौरे की पूरी जानकारी और एक छोटा परिचय आधिकारिक पोस्टर के साथ जारी करेंगे।" दत्ता ने बताया, "मैंने उन्हें पूरी योजना और हमारे मकसद के बारे में बताया। मेसी इससे संतुष्ट नजर आए और उन्होंने भारत आने के लिए अपनी सहमति दी।"
बता दें इस साल की शुरुआत में दत्ता ने मेसी के पिता से मिलकर भारत दौरे का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद 28 फरवरी को मेसी ने खुद दत्ता से उनके घर पर 45 मिनट तक बातचीत की।
कोलकाता से शुरू होगा दौरा
लियोनेल मेसी 12 दिसंबर की रात को कोलकाता पहुंचेंगे और यहां दो दिन और एक रात रुकेंगे। 13 दिसंबर की सुबह उनका कार्यक्रम एक खास मिलन समारोह से शुरू होगा, जिसमें खासतौर पर फूड और चाय का आयोजन किया जाएगा। दत्ता ने बताया, "उन्हें मेट (अर्जेंटीना की हर्बल चाय) बहुत पसंद है, इसलिए मैं अर्जेंटीना और भारतीय असम चाय का एक फ्यूजन आयोजित कर रहा हूं। इस फूड फेस्टिवल में हिल्सा सहित बंगाली मछली और मीठे व्यंजन परोसे जाएंगे।"
दौरे में ये होगा खास
इस खास दिन का सबसे बड़ा आकर्षण मेसी की मूर्ति का अनावरण होगा। इसके बाद ईडन गार्डन्स या साल्ट लेक स्टेडियम में 'GOAT कॉन्सर्ट' और 'GOAT कप' जैसे खास इवेंट्स होंगे। ईडन गार्डन्स में होने वाला GOAT कप एक मजेदार सात-खिलाड़ियों वाला सॉफ्ट-टच फुटबॉल मैच होगा। इसमें मेसी सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाईचुंग भूटिया के साथ खेलते नजर आएंगे। इस मैच की टिकट 3500 तक हो सकती है।
13 दिसंबर को अहमदाबाद जाएंगे
13 दिसंबर की शाम मेसी अहमदाबाद रवाना होंगे, जहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 14 दिसंबर को उनके मुंबई दौरे के दौरान सीसीआई ब्रेबोर्न क्लब में एक मिलन समारोह होगा। उसी दिन वानखेड़े स्टेडियम में ‘GOAT कॉन्सर्ट’ और ‘GOAT कप’ का आयोजन भी किया जाएगा। दत्ता ने बताया कि, मेसी को रैकेट खेलों के काफी शौकीन हैं, इसलिए वो मुंबई के सीसीआई ब्रेबोर्न क्लब में कुछ सितारों के साथ पैडल खेलेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इसमें शाहरुख खान और लिएंडर पेस के शामिल होने की उम्मीद है। मेसी भी करीब 5-10 मिनट तक खेल सकते हैं।
दिल्ली में खत्म होगी उनका दौरा
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन एक खास 'GOAT मोमेंट' की तैयारी कर रहा है, जिसमें मेसी को क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और रोहित शर्मा के साथ एक खास GOAT कैप्टन मोमेंट में शामिल किया जाएगा। इस आयोजन में बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, आमिर खान और टाइगर श्रॉफ भी मौजूद रहेंगे। 15 दिसंबर को लियोनेल मेसी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में होने वाले 'GOAT कॉन्सर्ट' और 'GOAT कप' में हिस्सा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, डीडीसीए मेसी के इस कार्यक्रम में विराट कोहली और शुभमन गिल को बुलाने की योजना बना रहा है।