Mohammad Shami News: मोहम्मद शमी को बेटी-पत्नी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये, कलकत्ता HC ने हसीन जहां के पक्ष में सुनाया फैसला

Mohammad Shami-Hasin Jahan News: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बड़ा कानूनी झटका लगा है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को निर्देश दिया है कि वह अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी को कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने चार लाख रुपये गुजारा भत्ता दें

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
Mohammad Shami News: हसीन जहां को 1 लाख 50 हजार प्रति माह और बेटी को 2 लाख 50 हजार प्रति माह खर्चा देने होंगे

Mohammad Shami-Hasin Jahan News: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निर्देश दिया है कि वह अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी को कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने चार लाख रुपये गुजारा भत्ता दें। जहां ने जिला सत्र अदालत के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था। जिला अदालत के आदेश में क्रिकेटर को 2023 में अपनी पत्नी को 50,000 रुपये और अपनी बेटी को 80,000 रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था।

जस्टिस अजय कुमार मुखर्जी ने आदेश में कहा, "मेरे विचार से मुख्य आवेदन के निपटारे तक याचिकाकर्ता संख्या 1 (पत्नी) को 1,50,000 रुपये प्रति माह और उनकी बेटी को 2,50,000 रुपये की राशि देना दोनों याचिकाकर्ताओं की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उचित और तर्कसंगत होगा।"

आदेश में कहा गया है, "हालांकि, याचिकाकर्ता के बच्ची के संबंध में पति/प्रतिवादी संख्या 2 को हमेशा उपरोक्त राशि के अतिरिक्त उसकी शिक्षा और/या अन्य उचित खर्चों में स्वेच्छा से सहायता करने की छूट होगी।" हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक मोहम्मद शमी को पिछले 7 साल से 4 लाख रुपया महीना जोड़कर देना होगा।


मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां विवाद के बाद कई सालों से अलग रह रहे हैं। शमी की एक बेटी आयरा है जो अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती है। हसीन जहां शमी पर गुजारा भत्ता के लिए जरूरी पैसे नहीं देने का आरोप लगाती रही हैं। वे इसके लिए लगातार कानूनी लड़ाई भी लड़ती रही हैं।

साल 2018 में हसीन जहां ने मासिक गुजारा भत्ते के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जहां ने शमी से 10 लाख रुपये मंथली मासिक गुजारा भत्ते की मांग की थी। इसमें उन्होंने 7 लाख रुपये खुद के लिए और तीन लाख रुपये अपनी नाबालिग बेटे की पढ़ाई एवं परवरिश के लिए मांगी थी।

हालांकि, निचली कोर्ट ने अगस्त 2018 में शमी को पत्नी के लिए हर महीने 50,000 और बेटी के लिए 80,000 रुपये देने का आदेश पारित किया था। इसके बाद जहां ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

अपनी नई याचिका में हसीन जहां ने शमी से 1.30 लाख रुपये (80,000 + 50,000) महीने की बजाय 6.50 लाख रुपए महीने गुजरा भत्ते की मांग की। लेकिन हाई कोर्ट ने इसके बाद शमी को आदेश दिया कि वे गुजारार भत्ता के तौर पर 4 लाख रुपये हर महीने जहां को दें।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट से पहले संदिग्ध पैकेट मिलने से टीम इंडिया में मचा हड़कंप, खिलाड़ियों को बाहर निकलने पर लगी रोक

वित्तीय वर्ष 2021 के लिए उनके आयकर रिटर्न के अनुसार, मोहम्मद शमी की सालाना आय लगभग 7.19 करोड़ रुपये या लगभग 60 लाख रुपये प्रति माह थी। जहां ने दावा किया कि उनकी बेटी के खर्च सहित उनका संयुक्त मासिक खर्च 6 लाख रुपये से अधिक है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jul 02, 2025 10:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।