Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है। कुछ महीने पहले हुए इंग्लैड दौरे पर गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन जब भी उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, तो उन्हें आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हाल ही में गेंदबाज ने बताया कि वह ट्रोलिंग का सामना किस तरह से करते हैं। वहीं उनको धोनी से खास सलाह मिली थी।
द इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान मोहम्मद सिराज ने बताया कि जब वे पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए थे, तब उन्हें पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी से एक खास सलाह मिली थी, जिसने उन्हें आलोचनाओं से निपटने में मदद की।
सिराज ने बताया धोनी ने क्या कहा था
मोहम्मद सिराज ने कहा, "मुझे याद है, जब मैं पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुआ था, तब एम.एस. धोनी ने मुझसे कहा था, 'कभी किसी की बातों पर ध्यान मत देना। जब तू अच्छा खेलेगा, तो पूरी दुनिया तेरे साथ होगी और जब खराब खेलेगा, तो वही दुनिया तुझे गालियां देगी।'" धोनी की उस सलाह को सच मानते हुए सिराज ने अपने करियर में दोनों तरह के दौर देखे हैं। कभी तारीफ मिली, तो कभी कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा।
ट्रोलिंग पर सिराज ने क्या कहा
सिराज ने आगे कहा, "ट्रोलिंग वाकई बहुत बुरी होती है। जब आप अच्छा खेलते हैं, तो लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकते और कहते हैं, 'सिराज जैसा गेंदबाज कोई नहीं।' लेकिन जैसे ही अगला मैच खराब जाता है, वही लोग कहने लगते हैं, 'अरे, ये कैसा गेंदबाज है! जा, अपने बाप के साथ ऑटो चला।' मतलब एक मैच में हीरो और अगले में जीरो, यही सच्चाई है।”
अब मुझे ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता
सिराज ने आगे कहा, "लोग कितनी जल्दी अपना नजरिया बदल लेते हैं! तब मैंने तय किया कि मुझे दूसरों की राय या उनकी स्वीकृति की जरूरत नहीं है। मेरे लिए सिर्फ मेरे साथी खिलाड़ी और परिवार की सोच मायने रखती है। बाकी लोग क्या सोचते हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।" इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सिराज ने अपनी लय बरकरार रखी और शनिवार को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में भारत की शानदार जीत में अहम योगदान दिया।