IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला गया पांचवां और आखिरी मैच दुनिया में सबसे रोमांचक मैचों में से एक रहा। इस मैच में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की। ओवल में मिली इस रोमांचक जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। भारतीय टीम के तरफ से स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 अहम विकेट चटकाए। 5 विकेट चटकाने के साथ मोहम्मद सिराज ने पांचवें टेस्ट की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह से किया हुआ वादा पूरा कर किया।
जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत 31 जुलाई को टीम से रिलीज कर दिया गया। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कुल 3 मैच खेले थे। आइए जानते हैं सिराज ने बुमराह से क्या कहा था।
सिराज ने बुमराह से क्या कहा
सिराज ने बताया कि मैच से पहले जब बुमराह टीम छोड़कर जा रहे थे, तो उन्होंने मजाक में उनसे कहा कि रुक जाइए, क्योंकि पांच विकेट लेने के बाद वो सिर्फ अपने "जस्सी भाई" को ही गले लगाएंगे। सिराज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद BCCI.tv पर एक वीडियो में बताया, "मैंने जस्सी भाई से कहा, भैया आप क्यों जा रहे हो? अगर मैं 5 विकेट लूंगा तो किसे गले लगाऊंगा? उन्होंने हंसकर जवाब दिया, 'मैं यहीं हूं, तुम बस 5 विकेट ले लो।'"
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरुरत थी तो भारत को चार विकेट की, तब मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी से मैच पलट दिया। सिराज ने पहले ही ओवर में जेमी स्मिथ को आउट किया, फिर जेमी ओवरटन को पवेलियन भेजा और अंत में गस एटकिंसन का विकेट लेकर भारत को 6 विकेट से यादगार जीत दिला दी। मोहम्मद सिराज ने पांचवें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए।