Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर होगी। पहला मैच रांची में खेला जाएगा। टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट लेने के बाद से दोनों खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे हैं। वहीं दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है। वहीं हाल ही में भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने दोनों के खेलने पर अपना रिएक्शन दिया है।
भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली मेहनत करते रहें और अपनी फिटनेस पर ध्यान दें, तो वे 2027 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस बड़े टूर्नामेंट में अभी काफी समय बाकी है।
मोर्ने मोर्कल ने क्या कहा
मोर्ने मोर्कल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जब तक वे मेहनत करने और अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए तैयार हैं, उनका एक्सपीरिएंस टीम के लिए हमेशा फायदेमंद रहेगा। ऐसा एक्सपीरिएंस कहीं और से नहीं मिलता।" उन्होंने आगे कहा, "अगर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से लगता है कि उनका शरीर इसे संभाल सकता है, तो वे जरूर खेल सकते हैं। वैसे भी वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है।"
मोर्कल ने कहा, "मैंने रोहित और कोहली के खिलाफ कई मुकाबले खेले हैं। उन्हें गेंदबाजी करते समय कई बार मेरी रातें नींद में नहीं गुजरीं। एक गेंदबाज होने के नाते मैं अच्छी तरह जानता हूं कि उनके सामने खेलने के लिए कैसी तैयारी करनी पड़ती है।"
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित ने एक अर्धशतक और एक शतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया थी। दूसरी ओर, विराट कोहली शुरुआती दो मैचों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन सिडनी में उन्होंने नाबाद 74 रन बनाकर बेहतरीन वापसी की थी। वहीं अब दोनों साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।