Credit Cards

IPL के अगले सीजन में भी खेलेंगे एमएस धोनी? CSK कप्तान ने किया बड़ा ऐलान

MS Dhoni : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वे फिलहाल रांची लौटेंगे और आने वाले महीनों में सोच-समझकर अपने भविष्य को लेकर फैसला लेंगे। धोनी ने यह जरूर स्पष्ट किया कि भले ही उन्होंने अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया है, लेकिन फिलहाल उनका क्रिकेट करियर खत्म नहीं हुआ है

अपडेटेड May 25, 2025 पर 10:04 PM
Story continues below Advertisement
मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने अपने संन्यास पर भी बात की।

MS Dhoni : आईपीएल 2025 में अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से मात दी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL 2025 के 67वें मैच में गुजरात टाइटंस को 231 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में गुजरात की पूरी टीम 147 रनों पर सिमट गई। वहीं इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने अपने संन्यास पर भी बात की। एम एस धोनी ने कहा है कि वे अपने संन्यास पर फैसला लेने से पहले समय लेंगे और आने वाले कुछ महीनों में तय करेंगे कि वे अगला सीजन खेलेंगे या नहीं।

धोनी ने कही बड़ी बात

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वे फिलहाल रांची लौटेंगे और आने वाले महीनों में सोच-समझकर अपने भविष्य को लेकर फैसला लेंगे। धोनी ने यह जरूर स्पष्ट किया कि भले ही उन्होंने अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया है, लेकिन फिलहाल उनका क्रिकेट करियर खत्म नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने यह भी नहीं कहा कि वे अगले सीज़न में जरूर वापसी करेंगे या नहीं। आईपीएल 2025 में धोनी के संन्यास पर काफी चर्चा रहा। 43 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान इस सीजन में चेन्नई की ओर से 4 करोड़ रुपये के बजट में ‘अनकैप्ड खिलाड़ी’ की श्रेणी में खेले, जिससे कयासों को और हवा मिली कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है। लेकिन अब उनके इस बयान ने एक बार फिर उम्मीदें जगा दी हैं कि शायद धोनी को अगले साल मैदान पर फिर से देखा जा सकते हैं।


अभी मेरे पास समय है...धोनी 

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में धोनी ने कहा, "यह इस पर निर्भर करता है। मेरे पास फैसला लेने के लिए चार-पांच महीने हैं। कोई जल्दबाज़ी नहीं है। अब शरीर को फिट रखने के लिए पहले से 15 फीसदी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। यह प्रोफेशनल क्रिकेट है और यहां प्रदर्शन अहम होता है, लेकिन सिर्फ प्रदर्शन से ही सब तय नहीं होता। उन्होंने आगे कहा, "अगर खिलाड़ी केवल प्रदर्शन को आधार बनाकर संन्यास लें, तो कुछ तो 22 साल की उम्र में ही खेल छोड़ देंगे। जरूरी यह है कि आप टीम के लिए क्या योगदान दे सकते हैं और क्या टीम को आपकी जरूरत है। यह खेल के प्रति भूख पर भी निर्भर करता है।"

कप्तानी छोड़ने का दिया संकेत

धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं लंबे समय से घर नहीं गया हूं। अब रांची जाकर कुछ समय बिताना है, बाइक राइड का मजा लेना है। मैं यह नहीं कह रहा कि थक गया हूं और यह भी नहीं कह रहा कि अगली बार जरूर लौटूंगा। मेरे पास सोचने का वक्त है, और जब आपके पास यह विलासिता हो, तो उसका फायदा उठाना चाहिए।" धोनी के इस बयान ने एक बार फिर उनके फैंस को उम्मीद दे दी है कि शायद वे अगले सीज़न भी मैदान पर नजर आएं।

महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिया है कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से हटने का फैसला कर लिया है। उन्होंने साफ किया कि अगले सीज़न से टीम की बागडोर एक बार फिर रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी। पिछले साल धोनी ने चेपॉक स्टेडियम में अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने संन्यास लेने की इच्छा जताई थी, लेकिन इस सीज़न में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण सुरक्षा चिंताओं के चलते कार्यक्रम में बदलाव हुआ और चेन्नई को अपने घरेलू मैदान पर कोई और मैच नहीं मिल सका। मैच के बाद दिए गए इंटरव्यू में धोनी ने कहा, “हमें कुछ खामियों पर काम करना होगा, लेकिन अच्छी बात यह है कि जब रुतु अगले साल लौटेंगे, तो उन्हें एक ऐसी टीम मिलेगी जिसमें उन्हें सिर्फ एक-दो बदलाव ही करने होंगे।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।