WPL के बाद टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में होगी नए 'कोच' की एंट्री! इस बड़े की मिलेगी जिम्मेदारी

पूर्व इंग्लिश फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर निकोलस ली एक एक्सपीरिएंस स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच हैं। हाल ही में वह UAE की ILT20 लीग के चौथे सीजन में गल्फ जायंट्स टीम के साथ अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब वह भारतीय महिला टीम के नया स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच बन सकते हैं

अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 11:03 PM
Story continues below Advertisement
इस दौरे की शुरुआत 15 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाली T20I सीरीज से होगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। 42 साल के पूर्व इंग्लिश फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर निकोलस ली को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच बनाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के सीजन के खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे। निकोलस ली की नियुक्ति 5 फरवरी, 2026 को वडोदरा में होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) फाइनल के बाद मानी जा रही है। विमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा।

ली एक एक्सपीरिएंस स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच हैं, जो एलीट एथलीटों की फिजिकल तैयारी और कंडीशनिंग में स्पेशलिस्ट हैं। हाल ही में वह UAE की ILT20 लीग के चौथे सीजन में गल्फ जायंट्स टीम के साथ अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

WPL के बाद टीम से जुड़ेगे


IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "यह तय हो चुका है कि ली को इंडियन महिला क्रिकेट टीम का नया स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच बनाया जाएगा। इस पद के लिए ऑस्ट्रेलिया के नाथन कीली से भी बातचीत हुई थी, लेकिन ली शुरू से ही इस रेस में आगे थे। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के खत्म होने के बाद ली भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।" WPL के बाद भारतीय महिला टीम 15 फरवरी से 9 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां वह मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलेगी।

कब-कब खेला जाएगा मुकाबला

इस दौरे की शुरुआत 15 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाली T20I सीरीज से होगी, जबकि इसके बाद के मुकाबले 19 और 21 फरवरी को कैनबरा के मनुका ओवल और एडिलेड ओवल में खेले जाएंगे। T20I मुकाबलों के बाद भारतीय टीम का फोकस वनडे सीरीज पर रहेगा। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी को ब्रिस्बेन में होगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा मुकाबला 27 फरवरी और 1 मार्च को होबार्ट में खेला जाएगा। यह सीरीज टीम के लिए आगे की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम मानी जा रही है।

फ्लडलाइट से जुड़ी समस्याओं के चलते तीसरे वनडे मैच को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न की जगह होबार्ट में कराने का फैसला किया था। इसके बाद यह पूरा दौरा 6 से 9 मार्च तक पर्थ के WACA ग्राउंड पर खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के साथ खत्म होगा।

इन जगहों पर कर चुके हैं काम

ली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में फिटनेस कोच के तौर पर अच्छा-खासा अनुभव है। वह जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक अफगानिस्तान की पुरुष टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रहे, जबकि मार्च 2020 से जनवरी 2024 तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में फिजिकल परफॉर्मेंस के हेड की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इससे पहले अक्टूबर 2016 से मार्च 2020 तक उन्होंने श्रीलंका की पुरुष टीम के साथ भी काम किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पहले ली ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब से जुड़े रहे, जहां उन्होंने असिस्टेंट से लेकर लीड स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर तक की भूमिका निभाई।

एंग्लिया रस्किन ने 13 फर्स्ट-क्लास मैचों में 490 रन बनाए। उनका औसत 30.62 रहा, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 79 रन का रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।