Asia Cup: पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की दी धमकी? मैच रैफरी को हटाने की मांग

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद हाथ मिलाने की परंपरा नहीं निभाई, जिस पर पीसीबी भड़क गया। पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 7:13 PM
Story continues below Advertisement
रिपोट्रस के मुताबिक पाकिस्तान एशिया कप से हटने की भी धमकी दे रहा है

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला चर्चा है। इस मुकाबले के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में काफी हलचल मच गई है। पहले भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया। इस घटना ने दोनों टीमों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया। वहीं अब पाकिस्तान इस मैच के रैफरी को टूर्नामेंट से हटाने की मांग कर रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान एशिया कप से हटने की भी धमकी दे रहा है।

हाथ मिलाने के विवाद को लेकर पाकिस्तान टीम ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए न सिर्फ आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के सामने भारतीय टीम के खिलाफ आपत्ति जताई, बल्कि रेफरी को हटाने की मांग भी कर दी।

पीसीबी ने दर्ज की शिकायत


पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा, "पीसीबी ने मैच रेफरी के खिलाफ आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर आईसीसी में शिकायत दर्ज की है। साथ ही, एशिया कप से रेफरी को तुरंत हटाने की मांग भी की गई है।"

हट सकता है पाकिस्तान

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग मानकर जिम्बाब्वे के अधिकारी को नहीं हटाया गया, तो वे 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच का बहिष्कार कर सकते हैं। फिलहाल उस मुकाबले के लिए एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी नियुक्त किया गया है। वहीं इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं क्रिकेटपाकिस्तान.कॉम के मुताबिक पीसीबी ने चेतावनी दी थी, "अगर पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से नहीं हटाया गया, तो हम आगे कोई मैच नहीं खेलेंगे।"

कैसा था भारत-पाकिस्तान का मैच

बता दें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम ने भारत कोत 128 रन का टारगेट दिया था। टीम इंडिया ने 128 रन के छोटे लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया है। मैच खत्म होने के बाद भी सूर्यकुमार ने हाथ नहीं मिलाया। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में उन्होंने यह जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की और पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई।

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, सीओई में करेंगे रिहैब, चलने में अब नहीं हो रही कोई दिक्कत

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Sep 15, 2025 7:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।