पाकिस्तान क्रिकेट के हालात ही समय काफी बुरे हैं। हाल ही में 34 साल से बाद पाकिस्तानी टीम को वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में मात ही। वहीं अब एक पाकिस्तानी क्रिकेटर का ऐसा वीडियो सामने आया है, जो खेल की वजह से नहीं बल्कि गुस्से की वजह से वायरल हो रहा है।
रन आउट होने पर भड़का क्रिकेटर
बता दें कि, गुरुवार को पाकिस्तान शाहीन के सलामी बल्लेबाज ख्वाजा मुहम्मद नफे अपने साथी यासिर खान पर इतना गुस्सा हो गया कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे एक मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई गलतफहमी के चलते ख्वाजा मुहम्मद रन आउट हो गए। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के नॉर्दर्न टेरिटरी के टीआईओ स्टेडियम में खेला गया। पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर, जिसे हसन महमूद ने फेंका, यासिर खान ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए।
Maybe the two Pakistani openers will talk through their mix up nice and calmly...
Or maybe Yasir and Nafay have a different way of communicating #TopEndT20 | Live on 7plus pic.twitter.com/40kLUR2PBA — 7Cricket (@7Cricket) August 14, 2025
साथी खिलाड़ी से ही भिड़ा
वहीं नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े नफे को लगा कि रन लेने का अच्छा मौका है, इसलिए वह क्रीज़ छोड़कर दौड़ पड़े। यासिर खान भी शुरुआत में रन लेने के लिए तैयार थे और कुछ कदम आगे बढ़ गए, लेकिन फिर उन्होंने रुकने का फैसला किया। उस समय नफे लगभग स्ट्राइकर एंड तक पहुंच चुके थे, मगर उन्हें अचानक वापस लौटना पड़ा। इससे पहले कि वह नॉन-स्ट्राइकर एंड तक पहुंच पाते, हसन ने बांग्लादेश ए के विकेटकीपर के थ्रो को पकड़कर बेल्स गिरा दीं और नफे रन आउट हो गए। आउट होने के बाद वो अपने साथी खिलाड़ी पर भड़क गए।
31 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट होने के बाद, नाफ़े ने गुस्से में अपना बल्ला फेंक दिया और अपने ओपनिंग पार्टनर यासिर पर जोर से चिल्ला पड़े। उनकी यह गर्मागर्म बहस का वीडियो 7क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। पवेलियन लौटने से पहले, नाफ़े और यासिर ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवर में 118 रन जोड़े। दोनों के बीच यह 100+ रनों की साझेदारी पाकिस्तान शाहीन के लिए बड़े स्कोर की नींव बनी और टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 227 रन बनाए।
बता दें कि 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, बांग्लादेश ए की टीम 16.5 ओवर में 148 रन ही बना पाई और 79 रनों से हार गई। यह टूर्नामेंट, टॉप एंड टी20 सीरीज़, ऑस्ट्रेलिया में 14 से 24 अगस्त तक खेला जा रहा है और इसमें कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें पाकिस्तान शाहीन, बांग्लादेश ए की दो टीमें, मेलबर्न स्टार्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, होबार्ट हरिकेन्स, एनटी स्ट्राइक, एडिलेड स्ट्राइकर्स, पर्थ स्कॉर्चर्स, एसीटी कॉमेट्स और नेपाल शामिल हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।