Punjab Kings vs Delhi Capitals : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहे मैच को रद्द कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा था। फिलहाल स्टेडियम की लाइट बंद कर दिया था। दर्शकों को भी स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया। बता दें कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यह मैच रोक दिया गया है। जब मैच रोका गया, तब पंजाब किंग्स बैटिंग कर रही थी।