Rahul Dravid : टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ अब राजस्थान रॉयल्स से अलग हो गए हैं।आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने ये बड़ा ऐलान किया है। फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर खिलाड़ी 46 मैच खेले थे। पिछले साल भारतीय टीम के मुख्य कोच का कार्यकाल पूरा होने के बाद वे राजस्थान रॉयल्स से मुख्य कोच के तौर पर जुड़े थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल द्रविड़ ने खुद राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच का पद छोड़ने का फैसला लिया है। वह पिछले सीजन ही टीम के साथ जुड़े थे, हालांकि टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
राजस्थान रॉयल्स ने कही ये बात
राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2026 से पहले टीम से अपना कार्यकाल पूरा कर लेंगे। फ्रैंचाइज़ी ने कहा कि राहुल लंबे समय से रॉयल्स के सफर का अहम हिस्सा रहे हैं। उनके नेतृत्व ने कई खिलाड़ियों को प्रेरित किया है, टीम में मजबूत मूल्यों को बढ़ावा दिया है और फ्रैंचाइज़ी पर गहरी छाप छोड़ी। बयान में कहा गया कि टीम को बेहतर बनाने में राहुल द्रविड़ को फ्रैंचाइज़ी में एक बड़ी भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। राजस्थान रॉयल्स, उसके खिलाड़ी और दुनिया भर के करोड़ों फैन्स ने फ्रैंचाइजी के लिए उनके खास योगदान के लिए द्रविड़ का दिल से धन्यवाद किया।
पिछला सीजन रहा था काफी खराब
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबलों में से सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल की थी और टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही थी। इस सीजन के बीच में ही टीम ने अपना कप्तान भी बदला था, कई मैचों में संजू सैमसेन की जगह रियान पराग ने कप्तानी की थी। इस सीजन में ही द्रविड़ और संजू सैमसन के बीच अनबन की खबरें भी सामने आईं थीं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।