T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय भारतीय टीम में रिंकू सिंह की वापसी हुई है। वहीं शुभमन गिल और जितेश शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया है, इस फैसले से हर कोई हैरान है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई T20I सीरीज में रिंकू सिंह को बाहर रखा गया था, लेकिन अब उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल गई है। वहीं जितेश शर्मा की जगह रिंकू सिंह को टीम में शामिल किए जाने पर रविचंद्रन अश्विन ने अपना रिएक्शन दिया है
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि T20 वर्ल्ड कप में भारत को तेज गेंदबाजों के खिलाफ हार्दिक पांड्या के अलावा एक और भरोसेमंद हिटर की जरूरत पड़ेगी। अश्विन के मुताबिक इस रोल के लिए रिंकू सिंह सबसे बेहतर ऑप्शन हैं, क्योंकि वे पेस गेंदबाजों के सामने ज्यादा असरदार साबित होते हैं।
रिंकू पर अश्विन ने क्या कहा
अपने YouTube चैनल पर बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "अगर टॉप ऑर्डर में संजू सैमसन आपके लिए तय हैं और बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन भी तय हैं, तो क्या बचा है? आपको पेसर्स के खिलाफ हार्दिक के साथ एक हिटर की जरूरत है। और ये रिंकू सिंह से बेहतर कौन कर सकता है? क्योंकि जब आप जितेश शर्मा और रिंकू सिंह की तुलना करते हैं, तो मैं नंबर्स को थोड़ा और गहराई से देखता हूं। जिसे कोई भी जाकर चेक कर सकता है।"
अश्विन ने आगे कहा, "स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जितेश शर्मा जरूर जबरदस्त हिटर हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों के सामने और पारी के आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह के आंकड़े कहीं बेहतर हैं, साथ ही उनके पास ज्यादा एक्सपीरियंस और मजबूत रिकॉर्ड भी मौजूद है।" पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, 2026 T20 वर्ल्ड कप को भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करने जा रहे हैं और इस टूर्नामेंट में भारत साफ तौर पर सबसे मजबूत दावेदार है।
अश्विन ने कहा, "मौजूदा स्क्वॉड और टीम के खेलने के अंदाज को देखते हुए भारत को हराना आसान नहीं होगा और नतीजा ज्यादातर मैच वाले दिन पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह टीम का चयन हुआ है और यह देखते हुए कि दूसरी टीमें वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज को नहीं चुन रही हैं, उससे भारत न सिर्फ फेवरेट के तौर पर उतरेगा, बल्कि उसे टूर्नामेंट में मुश्किल में डालने के लिए किसी बहुत ही खराब दिन और कमजोर शुरुआत की जरूरत पड़ेगी।"