ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा पहली बार बने दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज, 38 साल की उम्र में रचा इतिहास

ICC ODI Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से बुधवार (29 अक्टूबर) को जारी लेटेस्ट लिस्ट के अनुसार, पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ICC ODI रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए है। 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू के बाद से रोहित ने यह उपलब्धि पहली बार हासिल की

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 3:08 PM
Story continues below Advertisement
ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा ने 38 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है

ICC ODI Rankings: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार (29 अक्टूबर) को दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने वनडे कप्तान शुभमन गिल को पछाड़कर रैंकिंग में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया। मुंबई के 38 वर्षीय इस क्रिकेटर ने बुधवार को दो पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर में पहली बार ICC वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया।

रोहित ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। पूर्व भारतीय कप्तान शर्मा की वर्तमान उम्र 38 वर्ष और 182 दिन है। रोहित के नाम पिछले हफ्ते 745 रेटिंग अंक थे। उन्होंने 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में 97 गेंदों पर 73 रन बनाए। जबकि 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे मैच में 125 गेंदों पर 121 रन बनाकर नाबाद रहे।

रोहित शर्मा के बल्ले से दो बड़े प्रदर्शन ने उन्हें 781 हासिल करने में मदद की। इससे पहले बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज महान सचिन तेंदुलकर थे। जब वह 2011 में 38 साल की उम्र में टेस्ट फॉर्मेट की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंचे थे।अब रोहित ने अपने साथियों को पीछे छोड़ दिया है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन मैचों में 101 की औसत से 202 रन बनाए। इसमें सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में लगाया गया नाबाद शतक भी शामिल हैरोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए बल्ले से अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफसीरीज' का पुरस्कार भी जीता

रोहित शर्मा अपने शानदार करियर में पहली बार आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने हैं। वह इतिहास में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं। रोहित के लिए 38 साल और 182 दिन की उम्र में नंबर एक स्थान हासिल करना निश्चित रूप से एक उपलब्धि है।

वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी और वर्तमान कप्तान शुभमन गिल के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर एक बनने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में मिली सफलता का श्रेय 'अपने तरीके से' की गई तैयारी को दिया था।


ये भी पढे़ं- Asaram Bapu Bail: आसाराम अब जेल से आएंगे बाहर, रेप मामले में राजस्थान HC से 6 महीने की मिली जमानत

गिल अब पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में वह केवल 10, 9 और 24 रन ही बना पाए थे। सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने तीसरे वनडे में 74 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद वह एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। वह अब 725 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। श्रेयस अय्यर ने एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में भारत के लिए अर्धशतक लगाया। इस वजह से वह एक स्थान ऊपर (10वें से 9वें) पहुंच गए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।