Irfan Pathan: रोहित शर्मा टेस्ट-T20 के बाद अब वनडे से भी लेने वाले हैं संन्‍यास? इरफान पठान ने बातचीत के बाद किया बड़ा खुलासा

Irfan Pathan-Rohit Sharma: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने दावा किया है कि रोहित शर्मा अभी वनडे क्रिकेट मैच खेलना जारी रखेंगे। पूर्व हरफनमौला इरफान ने खुलासा किया है कि टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने अभी लंबे समय तक वनडे खेलना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 6:16 PM
Story continues below Advertisement
Irfan Pathan-Rohit Sharma: ऐसी खबर है कि रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले संन्यास ले लेंगे

Irfan Pathan-Rohit Sharma: टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अब वनडे फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट लेने को लेकर खबरें चल रही हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने दावा किया है कि रोहित शर्मा अभी वनडे क्रिकेट मैच खेलना जारी रखेंगे। पूर्व हरफनमौला इरफान ने खुलासा किया है कि टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने अभी लंबे समय तक वनडे खेलना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है।

हालांकि, पठान ने कहा कि खेल के लिए समय निकालना एक चुनौती होगी। पठान ने 'सोनी स्पोर्ट्स' के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "यह नया (फिटनेस) टेस्ट जाहिर तौर पर आसान नहीं है। इसलिए एक बार जब आप इसे पास कर लेते हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी फिटनेस टॉप लेवल की है। मैंने उनसे (रोहित) लंबी बातचीत की। जहां तक उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में जानने की बात है, वह बहुत उत्सुक हैं। वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह खेलते रहें।"

इरफान ने आगे कहा, "जब तक खिलाड़ी फिट है, उम्र मायने नहीं रखती। लेकिन चुनौती उसके लिए खेलने का समय निकालना होगी। भारत के लिए खेलते हुए, मुझे नहीं लगता कि प्रेरणा को लेकर कोई समस्या होगी। चाहे वह रोहित हों, विराट कोहली हों या मोहम्मद शमी...। उन्हें कितना खेलने का समय मिलेगा। वे किसी भी फॉर्मेट में कितना क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं, क्योंकि वे टेस्ट क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल मैचों से भी संन्यास ले चुके हैं।"


शुभमन गिल की वापसी पर क्या बोले?

इरफान पठान ने एशिया कप के लिए टी20 टीम में शुभमन गिल की वापसी और उन्हें उपकप्तान बनाने के फैसले को टीम के हित में करार देते हुए कहा कि वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे। टेस्ट कप्तान के तौर पर इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल की लंबे समय के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। पठान ने कहा कि गिल के उपकप्तान होने से मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी कोई दबाव नहीं आएगा।

पठान ने कहा, "सूर्यकुमार की सहमति के बिना शुभमन गिल को उप-कप्तान नहीं चुना गया होगा।" उन्होंने आगे कहा, "उनकी (सूर्यकुमार) जिम्मेदारी सिर्फ अपना प्रदर्शन करना या टीम को संभालना नहीं है। युवा खिलाड़ी में नेतृत्व कौशल विकसित करना और टीम को भविष्य के लिए तैयार करना भी है।"

इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "लोगों को शायद ऐसा लग रहा होगा कि इससे सूर्यकुमार पर दबाव पड़ेगा लेकिन वह जो कर रहे हैं वह वास्तव में भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए बहुत अच्छा है। यह सूर्यकुमार यादव को ऐसे कप्तान के तौर पर स्थापित करेगा जिनका क्रिकेट जगत में काफी सम्मान है।"

पठान ने कहा कि गिल अपने चयन और उपकप्तान के तौर पर नियुक्ति को सही साबित करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, "हमने इस सत्र में देखा है, वह शानदार लय में हैं। उन्होंने पिछले कुछ आईपीएल में काफी रन भी बनाये हैं। उनके पास आक्रामक बल्लेबाजी करने की क्षमता है। मुझे नहीं लगता कि गिल के लिए आक्रामक भूमिका निभाने और टीम की जरूरत को पूरा करने में कोई समस्या होगी।"

वरुण चक्रवर्ती को बताया एक्स फैक्टर!

पठान ने कहा कि 2021 टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप के दौरान UAE में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती एशिया कप में भारत के लिए 'एक्स-फैक्टर (अपने दम पर मैच का रुख पलटने वाले खिलाड़ी)' होंगे उन्होंने कहा, "आप हमेशा सोचते हैं कि ऑलराउंडर एक्स फैक्टर होते है लेकिन मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वरुण चक्रवर्ती कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि यह एक वापसी की प्रेरणादायक कहानी हो सकती है"

ये भी पढ़ें- Bihar Bandh: 4 सितंबर को बिहार में होने वाला है बड़ा प्रदर्शन, जानें- क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

इरफान ने आगे कहा, "चक्रवर्ती 2021 में दुबई में हुए टी20 विश्व कप की भारतीय टीम का हिस्सा थे। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने उस समय इतना अच्छा प्रदर्शन किया था। मेरी नजरें उन पर पर होंगी क्योंकि उनमें बहुत आत्मविश्वास है। वह निश्चित रूप से एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं"

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 03, 2025 6:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।