Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई के एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई टीम 15 सदस्यीय टीम का श्रेयस अय्यर हिस्सा नहीं है। श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं चुने जाने पर हर कोई हैरान है। क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2025 में अय्यर ने 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था। श्रेयस अय्यर को एशिया कप की टीम से बाहर किए जाने का फैसले से हर कोई हैरान है। वहीं श्रेयस अय्यर के टीम में नहीं चुने जाने पर उनके पिता संतोष अय्यर भी हैरान रह गए।
TOI को दिए एक इंटरव्यू में संतोष अय्यर ने कहा कि श्रेयस ने टी20 में अच्छा प्रभाव डाला है और उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर उन्हें भारतीय टीम से क्यों बाहर किया गया।
श्रेयस ने पिता ने क्या कहा
संतोष अय्यर ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि श्रेयस को भारतीय टी20 टीम में जगह पाने के लिए और क्या करना होगा। वह हर साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करता आ रहा है, चाहे दिल्ली कैपिटल्स हो, कोलकाता नाइट राइडर्स या फिर पंजाब किंग्स। वह कप्तान के तौर पर भी अपनी काबिलियत साबित कर चुका है। उसने 2024 में केकेआर को खिताब जिताया और इस साल पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया। मैं यह नहीं कह रहा कि उसे भारतीय टीम का कप्तान बना दिया जाए, लेकिन कम से कम टीम में तो जगह मिलनी ही चाहिए।"
संतोष अय्यर ने आगे कहा कि, "श्रेयस काफी निराश है, लेकिन कभी इसे खुलकर दिखाता नहीं। वह हमेशा अपनी किस्मत को जिम्मेदार मानता है। उन्होंने कहा, "अगर उसे टीम से बाहर भी कर दिया जाए, तो वह कभी गुस्सा या नाराजगी अपने चेहरे पर नहीं लाता। वह बस यही कहता है, ‘ये मेरी किस्मत है, इसमें कुछ नहीं कर सकते।’ वह हमेशा शांत और धैर्य से रहता है। वह किसी को दोष नहीं देता, लेकिन अंदर ही अंदर उसे निराशा जरूर होती है।"
सिलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर ने कहा था कि एशिया कप 2025 की टीम में श्रेयस अय्यर के न होने के लिए न तो श्रेयस जिम्मेदार हैं और न ही सिलेक्शन कमेटी। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने भी साफ कहा कि "श्रेयस जैसे बड़े खिलाड़ी को सिर्फ रिजर्व में रखना ठीक नहीं है। अगर वह टीम के साथ बाहर जाते हैं, तो उन्हें सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि श्रेयस के खिलाफ किसी तरह की नाराजगी या विवाद की बातें बिल्कुल गलत हैं। उन्हें मौके मिलेंगे और वह खेल के तीनों प्रारूपों में भारत के लिए कई मैच खेलेंगे। बस बात यह है कि अभी वह टीम में फिट नहीं बैठते।"