Virat-Rohit: टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा अब वनडे मैच में खेतले हुए नजर आएंगे। फैंस बेसब्री से इनको वापस मैदान पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोट्स के मुताबिक दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन सब के बीच एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई जल्द ही दोनों से उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के भविष्य को लेकर बातचीत करेगा।
एशिया कप के बाद होगा फैसला
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, "दोनों खिलाड़ियों से होने वाली चर्चा के नतीजों से भारतीय वनडे टीम की भविष्य की राह तय होगी। खबरों के मुताबिक, बोर्ड अगले वनडे कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर पर विचार कर रहा है, लेकिन अंतिम फैसला इस पर निर्भर करेगा कि रोहित शर्मा वनडे प्रारूप में खेलना जारी रखना चाहते हैं या नहीं और अगर हां, तो कितने समय तक।" बता दें साल 2027 का वनडे विश्व कप अफ्रीका में होगा और इसे देखते हुए भारतीय टीम एक नए स्थायी कप्तान को चुनने की योजना बना रही है।
वनडे विश्व कप में 2 साल से ज्यादा का समय
इस महीने की शुरुआत में पीटीआई ने बताया था कि "बीसीसीआई 2027 वनडे विश्व कप के लिए साफ योजना बनाकर आगे बढ़ना चाहता है। कोहली और रोहित इसमें खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला उनसे बातचीत करने के बाद होगा। फिलहाल बोर्ड कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा है।" पीटीआई के मुताबिक, "जल्द ही इस मुद्दे पर बातचीत होगी। अगले विश्व कप (नवंबर 2027) में अभी दो साल से ज्यादा का समय है। तब तक कोहली और रोहित 40 साल के हो जाएंगे, इसलिए इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पहले से साफ योजना बनाना जरूरी है। हमारी पिछली जीत 2011 में हुई थी, इसलिए अब समय रहते कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका देना होगा।"
अगले वनडे विश्व कप तक विराट कोहली करीब 39 साल और रोहित शर्मा 40 साल के हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है।