India's ODI Captain: BCCI ने अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। T20 टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद टीम के चयन को लेकर कई सवाल खड़े हुए। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज के लिए एक बड़ी प्लानिंग कर रहा है। बोर्ड अय्यर को रोहित शर्मा के बाद वनडे में कप्तान बनाना चाह रहा है।
बता दें कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 9 सितंबर से UAE में होने वाले 2025 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। बता दें कि उन्होंने जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी T20I मैच खेला था। 30 वर्षीय अय्यर टीम में जगह नहीं बना पाए, जिस पर अगरकर ने कहा था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अय्यर किसकी जगह लेंगे।
BCCI का ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’ रणनीति पर है फोकस 
'दैनिक जागरण' की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर तीनों फॉर्मेट में औपचारिक और अनौपचारिक चर्चाएं हुई है। आगामी व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए, BCCI एक ही खिलाड़ी के कंधों पर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी का बोझ नहीं डालना चाहता है। गिल फिलहाल टेस्ट टीम के कप्तान हैं और T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। इंग्लैंड दौरे के बाद एक महीने से ज्यादा के ब्रेक के बाद, भारतीय टीम बिना रुके क्रिकेट खेलेगी। वर्कलोड को साझा करने के लिए, BCCI दो अलग-अलग कप्तानों का विचार कर रहा है, जिसका मतलब है कि गिल तीनों फॉर्मेट के कप्तान नहीं बन सकते हैं।
अय्यर की ODI कप्तानी पर क्या है पेंच?
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अक्टूबर की शुरुआत में ही ODI कप्तान बन सकते हैं, लेकिन यह रोहित शर्मा के भविष्य पर निर्भर करता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस संबंध में निर्णय एशिया कप के बाद लिया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत रोहित से उनके भारतीय टीम के भविष्य के बारे में पूछा जाएगा और उसी के अनुसार एक फैसला लिया जाएगा। अगर 38 वर्षीय रोहित वनडे से भी संन्यास लेने का फैसला करते हैं, तो अय्यर को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाए जाने की संभावना है और वह 2027 में अफ्रीका में होने वाले ODI विश्व कप में भारत की कप्तानी कर सकते हैं।
अय्यर को कप्तान बनाने के पीछे क्या हो सकती है असली वजह?
शुभमन गिल टेस्ट कप्तान होने के नाते, अक्टूबर 2 से 14 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो-टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा होंगे। हालांकि, 18 अक्टूबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के साथ अपने व्हाइट-बॉल दौरे की शुरुआत करेगी, जिसके बाद T20 मैच भी होंगे। फिलहाल यह तय नहीं है कि 25 वर्षीय गिल वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं। हालांकि, वह पांच मैचों की T20 सीरीज में खेल सकते हैं क्योंकि वो फिलहाल एशिया कप में भारतीय T20 टीम का हिस्सा है।
बता दें कि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 8 नवंबर को समाप्त होगा और फिर 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका की दो-टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा। दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में ODI और T20 मैच भी शामिल है। इस दौरान बिजी शेड्यूल में गिल का टीम के साथ जुड़े रहना काफी मुश्किल प्रतीत होता है। यही वजह है कि BCCI वनडे के लिए नया कप्तान बनाने पर विचार कर रही है।