IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय घायल हुए भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट उम्मीद से कहीं ज्यादा गंभीर निकली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिब केज (पसली) में चोट लगने के कारण उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई है, जिसके चलते उन्हें सिडनी के एक अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अय्यर को यह गंभीर चोट एलेक्स कैरी का एक बेहतरीन कैच लपकने की कोशिश में लगी।
दरअसल अय्यर ने बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की तरफ दौड़ते हुए एक शानदार कैच लेने के लिए अपनी पूरी ताकत से छलांग लगा दी थी। इस दौरान वह जमीन पर गिरे और उनकी बाएं रिब केज में चोट आई। चोट लगने के बाद वह मेडिकल स्टाफ के साथ पिच से बाहर चले गए और ड्रेसिंग रूम लौटने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
चोट की गंभीरता का पता चलने के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तेजी से कार्रवाई की। एक सूत्र ने बताया कि, 'श्रेयस फिलहाल ICU में हैं। रिपोर्ट आने के बाद इंटरनल ब्लीडिंग का पता चला, और उन्हें तुरंत भर्ती करना पड़ा। इन्फेक्शन को फैलने से रोकने के लिए, वह 2 से 7 दिनों तक निगरानी में रहेंगे।' सूत्र ने आगे कहा कि ड्रेसिंग रूम लौटने पर अय्यर के वाइटल पैरामीटर में उतार-चढ़ाव देखा गया था। 'टीम के डॉक्टर और फिजियो ने कोई जोखिम नहीं लिया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। अब हालात स्थिर हैं, लेकिन यह चोट घातक हो सकती थी।'
वापसी में लग सकता है अधिक समय
शुरुआत में माना जा रहा था कि अय्यर तीन हफ्तों के लिए मैदान से दूर रहेंगे, लेकिन अब उनकी वापसी की समय सीमा बढ़ सकती है। सूत्र ने बताया, 'चूंकि इंटरनल ब्लीडिंग हुआ है, इसलिए उन्हें ठीक होने में निश्चित रूप से अधिक समय लगेगा। इस समय क्रिकेट में उनकी वापसी की कोई निश्चित समय सीमा बताना मुश्किल है।' अय्यर करीब एक हफ्ते तक सिडनी के अस्पताल में ही रहेंगे, जिसके बाद उन्हें भारत लौटने के लिए फिट घोषित किया जाएगा।