Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान कप्तान शुभमन गिल को चोट लग गई थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शुभमन गिल को गर्दन में चोट लगी थी। वहीं अब शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 16 नवंबर, रविवार को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल जाकर शुभमन गिल से मुलाकात की।
उनकी गैरमौजूदगी में उपकप्तान ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली थी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 विकेट से मात दी है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से बढ़त बना ली है।
चोट के बाद अस्पताल में किया गया था भर्ती
कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन की पहली पारी में चौका मारने के तुरंत बाद शुभमन गिल अपनी गर्दन पकड़ते दिखाई दिए। फिजियो तुरंत मैदान पर आए, लेकिन थोड़ी देर इलाज के बाद भी गिल ठीक महसूस नहीं कर पाए। इसी वजह से वह सिर्फ चार रन पर ही रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर लौट गए। वहीं भारत की पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट होने के कुछ ही घंटों बाद शुभमन गिल को स्ट्रेचर की मदद से एम्बुलेंस से उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब शुभमन गिल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। गिल दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
टीम प्रबंधन ने अभी यह तय नहीं किया है कि शुभमन गिल 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं। टीम मंगलवार को गुवाहाटी के लिए रवाना होगी, जिसके बाद उनकी स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।
बीसीसीआई ने दी थी ये जानकारी
बीसीसीआई ने तीसरे दिन की शुरुआत से पहले बताया कि शुभमन गिल दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि पिच पर असमान उछाल था और उनकी चोट गंभीर थी। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन गर्दन में चोट लगी। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।” बयान में आगे कहा गया, “वह अभी अस्पताल में निगरानी में हैं और बाकी टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नज़र रखेगी।”
भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त हासिल कर ली। लेकिन दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 153 रन जोड़कर मुकाबले में वापसी की और भारत को सिर्फ 93 रन पर रोक दिया। इस तरह प्रोटियाज ने 30 रनों से बेहतरीन जीत अपने नाम की।