Shubman Gill: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आज 14 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले भारत के टी20I उप-कप्तान शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से एक दिन पहले हांगकांग के क्रिकेटरों से मिलते और उन्हें बल्लेबाजी के टिप्स देते नजर आ रहे हैं। गिल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के पहले मैच में हांगकांग की टीम अफगानिस्तान के सामने पूरी तरह संघर्ष करती नजर आई। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की पारी लड़खड़ा गई और टीम सिर्फ 94 रन पर 9 विकेट खोकर रुक गई।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले अगले मैच की तैयारी के बीच खिलाड़ियों की मुलाकात भारतीय टीम से भी हुई। गिल ने कहा, "अपने शरीर को सहज रहने दीजिए। जितना ज्यादा आप सोचेंगे, उतना ही दबाव महसूस होगा। कोशिश करें कि कम से कम सोचें। आपने सुना होगा कि खिलाड़ी एक खास 'जोन' में आ जाते हैं। वह जोन तब बनता है जब आप ज्यादा न सोचकर सिर्फ गेंद पर ध्यान देते हैं और सहज रूप से प्रतिक्रिया करते हैं।"
शुभमन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी और कुलदीप यादव व वरुण चक्रवर्ती की स्पिन भारतीय टीम को मजबूत और संतुलित बनाती है। दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम ने इस बार नई प्रतिभाओं पर भरोसा जता रहा है। पाकिस्तान टीम की कप्तानी सलमान अली आगा कर रहे हैं। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब, मिडिल ऑर्डर के हसन नवाज, स्पिनरों में अबरार अहमद, सूफियान मुकीन और मोहम्मद नवाज की तिकड़ी मिलकर टीम को मजबूती दे सकते हैं। भारत का पहला मैच यूएई से था तो वहीं पाकिस्तान का मुकाबला ओमान के साथ था।