Shubman Gill Health Update: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे शुभमन गिल? टीम के साथ जाएंगे गुवाहाटी, BCCI ने दिया अपडेट

Shubman Gill: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट जारी कर बताया की गिल टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे, लेकिन दूसरा मैच में खेल पाएंगे या नहीं, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
बोर्ड ने बताया कि उनका इलाज ठीक तरह से चल रहा है

Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे है। 2 मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं इस मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं इस सस्पेंस बरकरार है। बीसीसीआई ने बुधवार को शुभमन गिली की चोट को लेकर मेडिकल अपडेट शेयर किया है। बीसीसीआई ने बताया शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी तो पहुंचेंगे, लेकिन वे मैच खेल पाएंगे या नहीं, इसका फैसला बाद में किया जाएगा।

शुभमन गिल कोलकाता में पहले टेस्ट के दौरान दूसरे दिन गर्दन पर चोटिल हो गए थे। बोर्ड ने बताया कि उनका इलाज ठीक तरह से चल रहा है और सुधार भी दिखाई दे रहा है, इसलिए वह टीम के साथ गुवाहाटी रवाना होंगे।

क्या दूसरा टेस्ट मैच खेलेंग गिल


बीसीसीआई ने बताया कि उनकी मेडिकल टीम शुभमन गिल की हालत पर लगातार नजर रखेगी। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया, "टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को साउत अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लगी थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें निगरानी में रखा गया और अगले दिन डिस्चार्ज कर दिया गया। बीसीसीआई ने बताया कि दिए गए इलाज का गिल पर अच्छा असर हो रहा है और वह 19 नवंबर 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी रवाना होंगे। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रखेगी और दूसरे टेस्ट में उनकी उपलब्धता का फैसला इसी आधार पर किया जाएगा।

Shubman Gill Shubman Gill

कब लगा था गिल को चोट

भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लगी थी। वह पहली पारी में सिर्फ तीन गेंदें खेलकर ही रिटायर हर्ट होकर बाहर चले गए। इसके बाद वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे और दिन का खेल खत्म होते ही उनका इलाज कोलकाता के एक अस्पताल में किया गया। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने शुभमन गिल की स्थिति को लेकर अपडेट जारी किया और पुष्टि की कि वह मैच के बचे हुए हिस्से में नहीं खेल पाएँगे।

कैसा था पहला मुकाबला

कोलकाता के ईडन गॉर्डन्स में खेले गए पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से मात दी है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए, जिसके बाद भारत ने 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त ले ली। दूसरी पारी में गिल के न खेलने से भारत को बड़ा झटका लगा। उनकी गैरहाजिरी का असर टीम पर साफ दिखा और भारत चौथी पारी में 124 रन का आसान लक्ष्य हासिल नहीं कर सका, जिसके कारण टीम को दक्षिण अफ्रीका से 30 रन की हार झेलनी पड़ी। अगर गिल दूसरे टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहते, तो टीम की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन या नितीश रेड्डी में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।

WPL Mega Auction : कब और कहां पर देखें नीलामी, जानें किस टीम के पास कितनी पर्स मनी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।