WPL Mega Auction : कब और कहां पर देखें नीलामी, जानें किस टीम के पास कितनी पर्स मनी

WPL Auction 2026: डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन से पहले 27 नवंबर को नई दिल्ली में 2026 की मेगा नीलामी आयोजित होगी। टीमों के पास सीजन शुरू होने से पहले अपनी स्क्वाड को मजबूत और बैलेंस बनाने का अच्छा मौका है। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें मेगा ऑक्शन

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:47 PM
Story continues below Advertisement
डब्ल्यूपीएल 2026 की मेगा नीलामी का आयोजन 27 नवंबर को नई दिल्ली में किया जाएगा

WPL Auction 2026: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का चौथे सीजन की शुरुआत अगले साल होगी। वहीं इससे पहले डब्ल्यूपीएल 2026 की मेगा नीलामी का आयोजन किया जाएगा। इस बार नीलामी में नए और पुराने दोनों तरह के खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। टीमों के पास ये अच्छा मौका है कि वे सीजन शुरू होने से पहले अपनी टीम को फिर से मजबूत और बैलेंस बना सकें। डब्ल्यूपीएल 2026 की मेगा नीलामी का आयोजन 27 नवंबर को नई दिल्ली में किया जाएगा। सभी पांचों टीमें 27 नवंबर को दिल्ली में होने वाली मेगा नीलामी में पूरी तैयारी के साथ अपनी टीम को मजबूत करने उतरेंगी।

नीलामी में कुल 73 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 23 जगहें विदेशी खिलाड़ियों के लिए रखी गई हैं। हर टीम अधिकतम 18 खिलाड़ियों की स्क्वाड बना सकती है। इसका मतलब है कि नीलामी में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की प्रतिभाओं का अच्छा मिश्रण देखने को मिलेगा।

किस टीम के पास है कितने पैसे


मेगा नीलामी से पहले टीमों की बची हुई रकम भी सामने आ गई है। यूपी वॉरियर्स के पास सबसे ज्यादा 14.5 करोड़ रुपए हैं, जबकि गुजरात जायंट्स के पास 9 करोड़, आरसीबी के पास 6.15 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 5.75 करोड़ और दिल्ली कैपिटल्स के पास 5.7 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं। इतनी बड़ी राशि के साथ यूपी वॉरियर्स नीलामी में बड़े खिलाड़ियों पर आक्रामक बोली लगा सकती है।

कहां पर देखें निलामी

डब्ल्यूपीएल नीलामी को लाइव देखने के लिए दर्शक इसे जियोहॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं, जबकि टीवी पर इसका टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। डब्ल्यूपीएल 2026 की ये मेगा नीलामी 27 नवंबर को नई दिल्ली में होगी, जहां पांचों टीमें सीजन से पहले अपनी टीम को मजबूत बनाने और सही खिलाड़ियों का चुनाव करने की कोशिश करेंगी।

WPL नीलामी में किस टीम के पर्स में कितनी राशि

  • यूपी वॉरियर्स: 14.5 करोड़ रुपए
  • गुजरात जायंट्स: 9 करोड़ रुपए
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 6.15 करोड़ रुपए
  • मुंबई इंडियंस: 5.75 करोड़ रुपए
  • दिल्ली कैपिटल्स: 5.7 करोड़ रुपए

Babar Azam: बाबर आजम को ICC ने सुनाई बड़ी सजा, पाकिस्तानी खिलाड़ी को मैदान पर गुस्सा दिखाना पड़ा भारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।