'हम जिंदगी के हर मैच में फिनिश लाइन तक...' स्मृति-पलाश की शादी टलने के बाद इवेंट कंपनी के पोस्ट से मिला बड़ा हिंट

म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होने अचानक टल गई। पलाश और स्मृति की शादी की तैयारी संभाल रही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का एक अजीब-सा पब्लिक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 7:15 PM
Story continues below Advertisement
Smriti-Palaash: सांगली सेलिब्रेशन की इंचार्ज एजेंसी ने शादी रुकने के तुरंत बाद एक अजीब-सा इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया

म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है। पलाश और स्मृति की 23 नवंबर को होने वाली शादी अचानक टल गई। दोनों की शादी के रस्में भी शुरू हो चुकी थीं लेकिन उसी दौरान स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने की वजह से शादी को टाल गया है। लेकिन शादी टलने के बाद से ही कई तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। वहीं हाल ही में पलाश और स्मृति की शादी की तैयारी संभाल रही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का एक अजीब-सा पब्लिक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के बाद से फिर से ये सवाल उठने लगा कि आखिर शादी अचानक क्यों पोस्टपोन हुई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये पोस्ट

सांगली सेलिब्रेशन की इंचार्ज एजेंसी ने शादी रुकने के तुरंत बाद एक अजीब-सा इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में लिखा, “हम जिंदगी के हर मैच में फिनिश लाइन तक नहीं पहुंच पाते, लेकिन असली मायने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के ही होते हैं। हमारी टीम ने खुशी और गर्व के साथ बेहद मेहनत की है और वे सभी तारीफ के हकदार हैं। जल्द ही मिलेंगे चैंपियन।” ये पोस्ट एक हफ्ते पहले का है। एक हफ्ते पहले किया गया ये इंस्टाग्राम पोस्ट, शादी टलने की खबरों के बीच अचानक तेजी से वायरल हो गया।


 

7 दिसंबर को शादी करने की अफवाह

वहीं कुछ दिनों पहले खबरें आईं कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 7 दिसंबर को होने वाली है, लेकिन इन अफवाहों को स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने गलत बताते हुए साफ कहा कि शादी अब भी आगे के लिए टली हुई है। वहीं पलाश मुच्छल की मां अमिता मुच्छल ने स्पष्ट किया कि शादी टलने की वजह सिर्फ स्मृति के पिता की तबीयत है। उन्होंने बताया कि पलाश ने ही परिवार की स्थिति देखते हुए कार्यक्रम आगे बढ़ाने का सुझाव दिया था। अमिता मुच्छल ने भरोसा दिलाया कि शादी जल्द ही होगी। इस बीच, स्मृति और पलाश ने इन बातों पर कोई सीधा बयान नहीं दिया है।

कब थी स्मृति और पलाश की शादी

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी और सभी तैयारियां भी पूरे जोश में चल रही थीं। लेकिन अचानक स्मृति मंधाना के परिवार में मेडिकल इमरजेंसी आ गई, जिससे शादी से जुड़ी सारी रस्में रोकनी पड़ीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति के पिता को हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके अगले दिन यह खबर भी आई कि पलाश की तबीयत खराब हो गई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया गया।

Mohammed Siraj: 'मोहम्मद सिराज सिंगल फॉर्मेट खिलाड़ी कैसे बन गए?' आकाश चोपड़ा ने सेलेक्टर्स से पूछे तीखे सवाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।