Credit Cards

श्रीसंत पर 3 साल के लिए KCA से निलंबित, पूर्व तेज गेंदबाज को संजू सैमसन विवाद पर बयान देना पड़ा भारी

Sreesanth Suspended For 3 years: केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने घोषणा की है कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को इस साल की शुरुआत में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से संजू सैमसन को बाहर किए जाने के विवाद में KCAके खिलाफ "झूठे और अपमानजनक बयान" देने के लिए सभी क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया

अपडेटेड May 02, 2025 पर 2:27 PM
Story continues below Advertisement
Sreesanth Suspended For 3 years: संजू सैमसन का नाम लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए श्रीसंत पर मुआवजे का दावा किया जाएगा

Sreesanth Suspended For 3 years: केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से संजू सैमसन के बाहर रहने को लेकर हुए विवाद के सिलसिले में उसके खिलाफ कथित तौर पर झूठे और अपमानजनक बयान देने पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है। केसीए ने एक बयान में कहा कि यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में उसकी आमसभा की विशेष बैठक में लिया गया। श्रीसंत इस समय केरल क्रिकेट टीम में कोल्लम एरीस टीम के सह मालिक हैं। बयान के मुताबिक, उन्हें सभी क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है।

इससे पहले उनके विवादित बयान के सिलसिले में श्रीसंत, कोल्लम टीम, अलपुझा टीम लीड और अलपुझा रिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किये गए थे। पीटीआई के मुताबिक एक बयान में कहा गया, "फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दे दिया लिहाजा उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन बैठक में तय किया गया कि टीम मैनेजमेंट के सदस्यों की नियुक्ति के समय काफी एहतियात बरतने की सलाह दी जाएगी।"

बयान में यह भी कहा गया कि संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य के खिलाफ संजू सैमसन का नाम लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए मुआवजे का दावा किया जाएगा। केसीए ने दो बार के वर्ल्ड कप विजेता श्रीसंत को एक मलयालम टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान सैमसन और केसीए से जुड़ी टिप्पणियों के कारण नोटिस जारी किया।


क्या है पूरा मामला?

केसीए ने बयान में स्पष्ट किया कि नोटिस सैमसन का समर्थन करने के लिये नहीं दिया गया है। बल्कि केसीए के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियां करने पर दिया गया है। श्रीसंत ने टीवी पर सैमसन के प्रति कथित तौर पर समर्थन जताते हुए केसीए पर आरोप लगाये थे। उन्होंने सैमसन और केरल के अन्य खिलाड़ियों का बचाव करने की भी बात कही थी।

उन्होंने यह बयान विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम से सैमसन को बाहर करने को लेकर केसीए की आलोचना के बीच दिया था। समझा जाता है कि केसीए के इस फैसले से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के सैमसन के चयन की संभावनाओं पर असर पड़ा।

ये भी पढ़ें- RR vs MI Pitch Report: जयपुर में मुंबई और राजस्थान के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।