एशिया कप 2025 में सुपर 4 का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 21 सितंबर को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अक्सर मैच से पहले राष्ट्रगान के समय आंखें बंद कर लेते हैं। ओमान से जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे भारत-पाक मुकाबले को लेकर सवालों पर खुलकर जवाब दिया।
2025 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव राष्ट्रगान गाते समय आंखें बंद किए दिखाई दिए। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वह मैच से पहले राष्ट्रगान के समय आंखें क्यों बंद कर लेते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने कहा, "मेरे लिए सबसे खास पल वह था जब मैंने भारत के लिए अपना पहला मैच खेला। उसके बाद भी जब-जब मैं मैदान पर उतरा और टीम इंडिया की जर्सी पहनी, वह हमेशा मेरे लिए गर्व का पल रहा है। मैं हर बार एक्साईटेड महसूस करता हूं और इस शानदार सफर का होने पर हमेशा गर्व होता है और मुझे हमेशा गर्व रहेगा। अगर आपने ध्यान दिया हो तो राष्ट्रगान के दौरान मैं हमेशा अपनी आंखें बंद रखता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं अक्सर इसके बारे में सोचता हूं और उस पल को याद करता हूँ। मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया कि जब तक खेल सकता हूं, खेलता रहूं। यही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है।"
बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच था
ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया ये मैच सूर्यकुमार यादव के लिए बहुत खास था, क्योंकि यह उनके जन्मदिन पर खेला गया और कप्तान बनने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उनका पहला मैच था। पहलगाम आतंकी हमले और सीमा पर तनाव के बाद दोनों टीमों का यह पहला आमना-सामना भी था, इसलिए मुकाबला और अहम हो गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। हाथ मिलाने के विवाद को लेकर भले ही सूर्यकुमार यादव पर खूब नजरें टिकी रहीं, लेकिन उन्होंने अपना पूरा ध्यान खेल पर रखा।