Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत ने पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट मात दी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत के चैंपियन बनने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने अभिषेक शर्मा साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्या पाकिस्तान के एक पत्रकार मजेदार तरीके से जवाब देते नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तानी पत्रकार ने दिया जवाब
आइए सबसे पहले जानते हैं कि पाकिस्तान के पत्रकार ने कप्तान सूर्यकुमार यादव से क्या सवाल किया? पत्रकार ने पूछा, "आज आप चैंपियन बने और शानदार खेल दिखाया। लेकिन मेरा सवाल है कि पूरे टूर्नामेंट में आपका पाकिस्तान टीम के प्रति रवैया कैसा रहा। आपने उनसे हैंडशेक नहीं किया, ट्रॉफी के फोटो-सेशन में हिस्सा नहीं लिया और फिर राजनीतिक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। आप पहले कप्तान हैं जिनको क्रिकेट के अंदर सियासत लेकर आएं।"
इस सवाल पर सूर्यकुमार यादव पहले मुस्कुराए और फिर जवाब देते हुए कहा, " बोलूं या नहीं, गुस्सा हो रहे हो आप! मुझे साफ-साफ समझ नहीं आया कि आपका असली सवाल क्या है, क्योंकि आपने एक साथ चार सवाल पूछ डाले।"
ट्राफी नहीं लेने पर क्या कहा
जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि सात मैच जीतने के बाद भी ट्रॉफी न मिलने पर उन्हें कैसा लगा, तो उन्होंने कहा, "जब से मैंने क्रिकेट खेलना और देखना शुरू किया है, मैंने ऐसा नजारा कभी नहीं देखा। वह ट्रॉफी हमारी कड़ी मेहनत से हासिल हुई थी, कोई आसान जीत नहीं थी। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम ने मेहनत की और उसी का नतीजा हमें मिला था।”
उन्होंने आगे कहा, "हम 4 सितंबर से यहां मौजूद थे और आज भी एक मैच खेला। दो दिनों में लगातार दो बेहतरीन प्रदर्शन किए। मुझे लगता है कि हम इस जीत और ट्रॉफी के पूरी तरह हकदार थे। इससे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं, मैंने अपनी बात साफ तौर पर रख दी है।"
भारत ने नकवी से खिताब लेने से किया इनकार
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, इस जीत के बाद दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लगभग 90 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया, क्योंकि नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और उनके भारत विरोधी बयान जगजाहिर है। इसके बाद एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी और भारतीय खिलाड़ियों के लिए रखे गए मेडल भी अपने साथ ले गए।