IPL 2025 Rising stars: अगर मैं, पूछूं कि आप 14 साल की उम्र में क्या कर रहे थें...तो आपका जवाब शायद ये होगा कि, मैं तो स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। कुछ लोगों को याद भी ना हो कि वो 14 साल की उम्र में क्या कर रहे थे। पर इस उम्र में अगर किसी बच्चे का खेल देखकर 20 हजार से ज्यादा लोग स्टेडियम में खड़े होकर तालियां बजाने लगे तो आप कहेंगे, शायद ये किसी बॉलीवुड फिल्म का सीन हो। आईपीएल के इस सीजन में जयपुर में लोगों ने ये फिल्मी सीन को सच होते देखा। 28 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। पर इस मैच की कहानी 14 साल के वैभव ने अपने बल्ले सी लिखी। आज हर तरफ उनकी चर्चा है। आईपीएल में वैभव के अलावा भी ऐसे कई यंग प्लेयर हैं, जो कल तक तो गुमनाम थे पर अपनी खेल की बदौलत अब वो रातोंरात स्टार बन गए हैं। इस खबर में हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ सितारों की कहानी, जो आसमान में चमकने को बेताब हैं।
शुरुआत कल के ही मैच से करते हैं। स्कोरबोर्ड पर शुभमन गिल की शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने 209 रन टांगे थे। ऐसा लगा इस सीजन में गुजरात दूसरी बार राजस्थान को मात दे देगी पर 28 अप्रैल की रात 14 साल के लड़के वैभव सूर्यवंशी ने मैच की स्क्रिप्ट अपने बल्ले से लिखने की ठानी थी। मैच का चौथा ओवर फेंकने आए ईशांत शर्मा और सामने थे वैभव। वैभव के जन्म के चार साल पहले से ईशांत इस टूर्नामेंट को खेल रहे हैं। आईपीएल के केलव दो मैच का अनुभव लेकर उतरे वैभव ने ईशांत के इस ओवर में तीन छक्के जड़े और ऐलान किया कि जयपुर में आज बड़ा कारनामा होने वाला है। मैच के 10वें ओवर में तो लोगों को युवराज सिंह की याद आ गई। इस ओवर में वैभव ने आईपीएल डेब्यू कर रहे करीम जन्नत की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी। वैभव ने इस ओवर में तीन छक्के और इतने ही चौके जड़े और 30 रन बटोरे। इस तरह वैभव ने 11 छक्के और सात चौके के साथ आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक अपने नाम किया। वैभव के इस कारनामे पर तालियों से पूरा स्टेडियम गूंज रहा था, हर एक शख़्स वैभव के सम्मान में खड़ा था।
पिछले साल हुए मेगा आक्शन में राजस्थान ने जब वैभव पर 1 करोड़ दस लाख की बोली लगाई थी तो हर कोई हैरान था। वहीं आईपीएल के तीसरे ही मैच में वैभव ने सारी दुनिया को बता दिया कि उनपर ये बोली क्यों लगाई गई थी।
दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में छह छक्के लगाकर चर्चा में आए प्रियांश आर्य ने आईपीएल में भी धमाकेदार शुरुआत की। पंजाब किंग्स ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा था, और उन्होंने अपने पहले ही मैच में 47 रनों की तेज़ पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा। लेकिन असली कमाल उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ दिखाया, जब उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए और पंजाब को जीत दिलाई। इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। 24 साल के प्रियांश ने आईपीएल के इस सीजन में 9 मैच खेले हैं और 200 के स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के नए मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने इस सीजन में सभी को चौंका दिया है। अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए 10 मैचों में राठी ने 10 विकेट लिए हैं और मिडिल ओवर्स में टीम को जरूरी ब्रेक दिलाने का काम बखूबी किया है। उनकी इकॉनमी 8 से भी कम रही है, जो टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छी मानी जाती है। राठी की विविधताओं वाली गेंदबाजी ने बल्लेबाजों को परेशान किया है और वह लगातार यह साबित कर रहे हैं कि वे सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि उससे ऊंचे स्तर पर खेलने के काबिल हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने आईपीएल 2025 में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। पिछले सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 11 विकेट लिए थे, जबकि इस साल 8 मुकाबलों में ही उन्होंने 11 विकेट झटक लिए हैं। अरोड़ा ने नई गेंद से स्विंग कराने की अपनी खासियत और पावरप्ले में किफायती गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। वह न सिर्फ विकेट चटका रहे हैं, बल्कि टीम को शुरुआती सफलता भी दिला रहे हैं। दबाव की स्थिति में उनकी सटीक और समझदारी भरी गेंदबाजी उन्हें भारत की टी20 टीम में शामिल किए जाने का मजबूत दावेदार भी बना रही है।