टेस्ट से संन्यास के बाद..विराट और रोहित को कितनी मिलेगी सैलरी? BCCI ने दी ये बड़ी जानकारी

Virat Kohli Salary : विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और ऐसे में सवाल उठता है कि टीम इंडिया की जर्सी में खेलकर वो अब कितनी कमाई कर सकते हैं? हालांकि कुल कमाई की बात करें तो विराट कोहली सबसे आगे हैं और उनकी नेटवर्थ बाकी खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है

अपडेटेड May 14, 2025 पर 3:16 PM
Story continues below Advertisement
विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारतीय क्रिकेट टीम के ODI टीम का हिस्सा हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्सास ले लिया था। वहीं अब क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट यानी टेस्ट को भी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अलविदा कह दिया है। दोनों खिलाड़ी अब वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी पर असर पड़ेगा।

विराट-रोहित अब ODI टीम का हिस्सा

टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारतीय क्रिकेट टीम के ODI टीम का हिस्सा हैं। दोनों ही खिलाड़ी अभी ODI क्रिकेट खेलते रहेंगे।  लेकिन अब ये सवाल उठता है कि दोनों ही खिलाड़ी जब टीम इंडिया के लिए एक ही फॉर्मेट खेलने वाले हैं तो बीसीसीआई से मिलने वाली उनकी सैलरी पर क्या असर पड़ेगा। इस सवाल का जवाब जानने से पहले ये जान लेते हैं कि दोनों खिलाड़ियों को कितनी सैलरी मिलती है।


संन्यास के बाद कितनी कमाई कर सकते हैं दोनों खिलाड़ी

विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और ऐसे में सवाल उठता है कि टीम इंडिया की जर्सी में खेलकर वो अब कितनी कमाई कर सकते हैं? हालांकि कुल कमाई की बात करें तो विराट कोहली सबसे आगे हैं और उनकी नेटवर्थ बाकी खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है। लेकिन अगर सिर्फ टीम इंडिया के लिए खेलने से होने वाली कमाई की बात करें, तो अब विराट और रोहित का फोकस सिर्फ वनडे फॉर्मेट पर रहेगा, क्योंकि अब वही एकमात्र फॉर्मेट है जिसमें वो खेलते नजर आएंगे।

टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि विराट और रोहित 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो विराट और रोहित, 2027 वर्ल्ड कप से पहले 27 वनडे मैच खेलते देखे जा सकते हैं। इन मैचों की संख्या के आधार पर विराट और रोहित की टीम इंडिया से होने वाली कमाई का अंदाजा लगाया जा सकेगा। 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया कुल 27 वनडे मैच होंगे। फिलहाल टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को हर वनडे मैच खेलने पर 6 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है। ऐसे में अगर विराट और रोहित सभी 27 मैच खेलते हैं, तो उनकी कुल कमाई 1.62 करोड़ रुपये तक हो सकती है।

BCCI से कितनी मिलती है सैलरी?

विराट कोहली और रोहित शर्मा इस वक्त बीसीसीआई के A+ ग्रेड में शामिल हैं। इस ग्रेड के खिलाड़ियों को हर साल 7 करोड़ रुपये फिक्स सैलरी दी जाती है। इसके अलावा हर मैच खेलने पर अलग से मैच फीस भी मिलती है। अब जब विराट और रोहित टेस्ट नहीं खेलेंगे, तो उन्हें टेस्ट की मैच फीस नहीं मिलेगी। लेकिन उनकी सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी तब तक मिलती रहेगी, जब तक वे A+ ग्रेड में बने रहते हैं।

सैलरी पर आया ये बड़ा अपडेट

हांलाकि विराट और रोहित से संन्यास के बाद A+ ग्रेड में बने रहने को लेकर बीसीसीआई की ओर से जानकारी भी सामने आ गई है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया है कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा का ग्रेड A+ अनुबंध जारी रहेगा, भले ही दोनों ने T-20 और टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी हो। वे अभी भी भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं, उन्हें ग्रेड A+ की सभी सुविधाएं मिलेंगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 14, 2025 3:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।