Virat Kohli Test Retirement: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में एक हफ्ते काफी बदलाव देखने को मिला है। पिछले एक हफ्ते में भारतीय टेस्ट क्रिकेट का चेहरा ही बदल गया है। सात मई को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान किया और उसके 6 दिनों बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान किया। पिछले एक दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े चेहरे अब सफेद जर्सी में नहीं दिखेंगे।
रिटायरमेंट को लेकर किए गए अपने पोस्ट में विराट कोहली ने लिखा कि, "मैंने 14 साल पहले पहली बार टेस्ट क्रिकेट के लिए जर्सी पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने सोचा भी नहीं की थी कि टेस्ट फॉर्मेट में मेरा सफर ऐसा रहेगा। इसने मुझे परखा, मुझे निखारा और मुझे ऐसे सबक सिखाए जो मैं जिंदगीभर याद रखूंगा।" उन्होंने आगे लिखा कि, "सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए खास रहा है। लंबे दिन और छोटे-छोटे लम्हे जो किसी को दिखाई नहीं देते, लेकिन आपके साथ हमेशा बने रहते हैं।"
बता दें कि विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। विराट कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं। कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक भी बनाए हैं। उन्होंने 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। विराट के बेस्ट स्कोर की बात करें तो उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन (नाबाद) है। अपने करियर में विराट ने सात दोहरे शतक भी जड़े हैं। विराट का आखिरी टेस्ट शतक पर्थ में खेले गए टेस्ट में आया था, इस मैच में टीम इंडिया से ऐतिहासिक जीत भी दर्ज की थी।
रोहित ने तोड़ी संन्यास पर चुप्पी
वहीं बीते सात मई को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं अपने संन्यास को लेकर पहली बार रोहित शर्मा ने बयान दिया। विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'मैंने बहुत आलोचना का सामना किया है, यहां तक कि अनावश्यक आलोचना भी। अलोचना कुछ लोगों को प्रभावित कर सकता है और दूसरों को नहीं, लेकिन मेरे लिए, अब ऐसा नहीं है। समय के साथ, आप इससे निपटना सीख जाते हैं। वहीं वनडे क्रिकेट को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि, उन्होंने अभी तक क्रिकेट को खत्म नहीं किया है, उन्हें पता है कि कब तक खेलना है।
रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं साल 2021 में वो भारतीय टेस्ट टीम के 35वें कप्तान बने। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैचों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक लगाए और उनका सबसे बड़ा स्कोर 212 रन रहा।