Virat Kohli: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भारतीय टीम के साथ इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को मेजबान टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले 14 अक्टूबर को विराट कोहली हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचे थे। इसी दौरान विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट एक ऑफिस जैसी बिल्डिंग से बाहर आते नजर आए। जिसे कथित तौर पर गुरुग्राम के वजीराबाद तहसील कार्यालय का माना जा रहा था। इसी वीडियो के बाद ऐसी अफवाहें फैल गईं कि कोहली ने अपनी गुड़गांव स्थित संपत्ति की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) अपने भाई विकास कोहली को सौंप दी है। वहीं अब इस खबर पर विराट के भाई विकास कोहली ने रिएक्शन दिया है।
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने कहा बहुत ज्यादा फेक न्यूज फैल रही है। विकास कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “इन दिनों फैल रही झूठी खबरों और गलत सूचनाओं से मुझे कोई हैरानी नहीं है। कुछ लोग इतने खाली होते हैं और उनके पास ऐसा करने के लिए बहुत समय होता है। आप लोगों को शुभकामनाएं।” इस पोस्ट में विकास ने ये साफ नहीं किया है कि विराट ने उनको GPA दिया है या नहीं। बता दें विराट कोहली के गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी फेज-1 में प्रॉपर्टी की कीमत करीब 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
क्या होता है जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी
जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी एक लीगल डाक्युमेंट होता है, जिसके जरिए कोई व्यक्ति (जिसे मुख्य व्यक्ति कहा जाता है) किसी दूसरे व्यक्ति (जिसे एजेंट कहा जाता है) को अपने वित्तीय या कानूनी मामलों को संभालने का अधिकार देता है। इसके तहत एजेंट को अचल संपत्ति का प्रबंधन, समझौते करने और वित्तीय लेनदेन जैसे काम करने की अनुमति मिलती है।
ऑस्ट्रेलिया में विराट का प्रदर्शन
टेस्ट और वनडे से रिटायरमेंट लेने के बाद अब विराट कोहली केवल वनडे मैच खेलते नजर आएंगे। विराट इस समय तीन वनडे मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। कोहली ने यहां 29 पारियों में 51.04 की औसत से 1327 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।