Virat Kohli: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। पिछले चार इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। विराट कई सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए घरेलू क्रिकेट में भी वापसी की है। अब तक खेले गए दो मैचों में विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने प्रदर्शन से विराट कोहली ने कई आलोचकों को जवाब दिया है। वहीं विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया कि विराट के मौजूदा फॉर्म और एक्सपीरिएंस को देखते हुए वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए पूरी तरह से तैयार है। बड़े मैचों में खुद को साबित करने की काबिलियत कोहली की सबसे बड़ी ताकत है।
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए पहले मैच में आंध्र के खिलाफ शानदार 131 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने गुजरात के सामने 77 रनों की उपयोगी पारी खेली।
राजकुमार शर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "वह (कोहली) इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अपनी लय को लगातार बनाए रखा है। उन्होंने ने दिल्ली के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने लंबे समय के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट खेला और शानदार पारी खेली। उन्होंने अपने पिछले दो मैचों में सेंचुरी बनाई हैं और वह इंडियन टीम के सबसे कंसिस्टेंट प्लेयर हैं। मेरे लिए, वह वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
शर्मा ने कहा कि कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें अच्छी तरह पता है कि अपनी बल्लेबाजी में कब और क्या बदलाव करने हैं। शर्मा ने कहा, "वह एक बड़े प्लेयर हैं और जानते हैं कि उनकी बैटिंग में क्या बदलाव करने हैं। वह हमेशा कंसिस्टेंट रहे हैं। एक ऐसा फेज हो सकता है जब एक या दो खराब पारियां हों, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उन्होंने अपना टच खो दिया है। उनका रिकॉर्ड खुद बोलता है।"
विराट कोहली टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विराट कोहली अब जनवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए में नजर आएंगे। जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। इस दौरे में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।