भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। कोहली इसके लिए जमकर पसीना भी बहा रहे हैं। अलीबाग में चल रहे एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने एक नेट गेंदबाज को एक खास तोहफा दिया। कोहली ने उनके साथ फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ देकर खिलाड़ियों के दिन को खास बना दिया। वहीं झारखंड के उभरते तेज गेंदबाज ऋत्विक पाठक ने प्रैक्टिस सेशन के बाद का एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली, ऋत्विक पाठक के iPhone के पीछे साइन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
