Get App

Virat Kohli: विराट कोहली को प्रैक्टिस करवाने का खास इनाम, इस यंग क्रिकेटर को मिला कभी ना भूलने वाला गिफ्ट

Virat Kohli: विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए अलीबाग में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने एक नेट गेंदबाज को एक खास तोहफा दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 5:17 PM
Virat Kohli: विराट कोहली को प्रैक्टिस करवाने का खास इनाम, इस यंग क्रिकेटर को मिला कभी ना भूलने वाला गिफ्ट
Virat Kohli: विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने से पहले अलीबाग में जमकर अभ्यास कर रहे हैं

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। कोहली इसके लिए जमकर पसीना भी बहा रहे हैं। अलीबाग में चल रहे एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने एक नेट गेंदबाज को एक खास तोहफा दिया। कोहली ने उनके साथ फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ देकर खिलाड़ियों के दिन को खास बना दिया। वहीं झारखंड के उभरते तेज गेंदबाज ऋत्विक पाठक ने प्रैक्टिस सेशन के बाद का एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली, ऋत्विक पाठक के iPhone के पीछे साइन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली को iPhone पर साइन करते हुए देखा जा सकता है, जबकि नेट बॉलर ने इस खास पल को अपने फोन के रियर कैमरे से रिकॉर्ड किया।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में ऋत्विक पाठक ने लिखा, “फोन शायद हमेशा न रहे, लेकिन वीडियो रहेगा।” ये लाइन सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है। विराट कोहली ने अलीबाग में ट्रेनिंग के दौरान नेट बॉलर्स के साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी समय निकाला। वीकेंड पर इन्हीं नेट बॉलर्स ने उनकी बैटिंग प्रैक्टिस में मदद की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें