Get App

टीम इंडिया की जर्सी में फिर कब दिखेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? जान लें तारीख

Virat Kohli-Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट और टी20 से संन्यास ले लिया है। अब दोनों बल्लेबाज सिर्फ वनडे मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। आइए जानते हैं अब कब मैदान पर भारत की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 11:30 PM
टीम इंडिया की जर्सी में फिर कब दिखेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? जान लें तारीख
विराट और रोहित दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है

Virat Kohli-Rohit Sharma: भारतीय टीम इस समय इंग्लैड दौरे पर है, जहां पर भारत और इंग्लैड के बीच 5 टेस्ट मैच खेला जाना है। वहीं इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं है। बता दें दोनों ही बल्लेबाज ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वहीं अब फैंस के मन में ये सवाल है कि वो विराट और रोहित को मैदान पर कब खेलते हुए देख पाएंगे। आइए आपको देते है इस सवाल का जवाब। विराट कोहली और रोहित शर्मा को आप जल्द ही एक बार फिर मैदान पर खेलते देखने का मौका मिलेगा।

विराट और रोहित दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वे अब भी वनडे मैच खेलते नजर आएंगे। भारतीय टीम इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। जहां पर भारतीय टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलना है। भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

कब होगा बांग्लादेश का दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम 17 से 31 अगस्त तक बांग्लादेश दौरे पर रहेगी। दौरे की शुरुआत 17 अगस्त को मीरपुर में पहले वनडे से होगी, दूसरा वनडे 20 अगस्त को और तीसरा 23 अगस्त को चटगांव में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 26 अगस्त को चटगांव से होगी। बाकी दो टी20 मैच 29 और 31 अगस्त को मीरपुर में होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दौरा भारतीय टीम के कैलेंडर में शामिल है, लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करती है या नहीं ये आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें