भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अब तक इस सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत की टीम 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं अब दोनों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच भारत की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स प्लेइंग 11 में शामिल नहीं है। आइए जानते हैं जेमिमा रोड्रिग्स श्रीलंका के खिलाफ चौथा मुकाबला क्यों नहीं खेल रही है।
चौथे मुकाबले में टॉस के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि जेमिमा रोड्रिग्स बीमारी के कारण चौथे टी20 मैच में नहीं खेल सकीं। चौथे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिग करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने श्रीलंका के सामने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 221 रन बनाई। श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी कर रही हैं।
चौथा मैच क्यों नहीं खेल रही जेमिमा
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया, "जेमिमा रोड्रिग्स बीमारी की वजह से यह मैच नहीं खेल रही हैं, जबकि क्रांति गौड़ को आराम दिया गया है। उनकी जगह हरलीन देओल और अरुंधति रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है।" हरमनप्रीत ने कहा कि, "ये सीरीज टीम के लिए बेहतरीन मौका है, जहां सभी खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है और उन्हें खुद को साबित करने का मंच मिल रहा है।"
हरमनप्रीत ने आगे कहा, "मुझे सच में खुशी है कि हर कोई आगे आ रहा है और अपना बेस्ट दे रहा है। इस सीरीज में टीम पहली बार पहले बल्लेबाजी कर रही है, इसलिए किसी तय स्कोर का दबाव नहीं है, बस कोशिश रहेगी कि बोर्ड पर अच्छा टोटल खड़ा किया जाए।"
भारत और श्रीलंका की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (c), रिचा घोष (w), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी
श्रीलंका की प्लेइंग 11: हसिनी परेरा, चमारी अथापट्टू (c), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (w), मालशा शेहानी, रश्मिका सेवंडी, काव्या कविंदी, निमेशा मधुशानी
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।