IND vs PAK: एशिया कप 2025 में रविवार 14 सितंबर का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। वहीं मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक किए बिना वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद हो गया। इसके बाद काफी बवाल हुआ। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं अब हर किसी के मन में ये सवाल है कि क्या भारत को पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाने की वजह से जुर्माना लगेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा, ये रवैया खेल भावना के खिलाफ है और इससे दोनों टीमों के बीच तनाव और बढ़ा है। मैच खत्म होने पर कप्तान सूर्यकुमार और शिवम दुबे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना सीधे मैदान से बाहर चले गए।
पाकिस्तान ने दर्ज करवाई शिकायत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सात विकेट से हार के बाद भारत के रवैये की आलोचना करते हुए इसे "खेल भावना के विपरीत" बताया। पीसीबी ने कहा, "टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने पर आपत्ति जताई है और इसे खेल भावना के खिलाफ करार दिया है।" भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में दो और मुकाबले खेले जाने की संभावना हैं।
सूर्यकुमार ने स्पष्ट किया कि विरोधी टीम से हाथ न मिलाने का फैसला अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए लिया गया था। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा, "ये फैसला हमने पूरी टीम के साथ मिलकर लिया था। हमारा मकसद सिर्फ खेलना और मैदान पर जवाब देना था। कुछ बातें खेल भावना से आगे होती हैं। यह जीत हम अपने सशस्त्र बलों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल हुए जवानों को समर्पित करते हैं, साथ ही पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।"
ICC या ACC में क्या है नियम
क्रिकेट के रूल में ऐसा कही नहीं लिखा है कि खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाना अनिवार्य जरुरी है। या अगर आप हाथ नहीं मिलाते हैं तो आपको सजा या जुर्माना देना होगा। चाहे टॉस के वक्त हो या मैच के बाद, यह सिर्फ खेल भावना और "स्पिरिट ऑफ क्रिकेट" की परंपरा है, जिसके चलते खिलाड़ी आमतौर पर हर मुकाबले के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं।
क्या भारत पर लगेगा जुर्माना
क्योंकि हाथ मिलाने को लेकर कोई आधिकारिक नियम नहीं है, इसलिए भारतीय टीम पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जा सकता। 'स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट' या खेल भावना न दिखाने पर एशियन क्रिकेट काउंसिल या आईसीसी आपत्ति जता सकती है। दरअसल, जब तक कोई खिलाड़ी अभद्रता न करे या आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल न करे, तब तक सजा का सवाल नहीं उठता। बीते मैच में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। हालांकि, अगर कोई जानबूझकर विरोधी टीम या खिलाड़ी से हाथ मिलाने से इनकार करता है, तो इसे खेल भावना के खिलाफ माना जा सकता है।