विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का मेगा ऑक्शन का आयोजन नई दिल्ली में हुआ। इस बार के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को WPL मेगा ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाई गई, जिससे वह इस नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। यूपी की इस ऑलराउंडर को यूपी वॉरियर्स ने राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे वह लीग के इतिहास की दूसरी सबसे महंगी प्लेयर भी बन गईं। डब्ल्यूपीएल के इतिहास की सबसे मंहगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना हैं। स्मृति को 2023 में आरसीबी ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था।
वहीं ऑक्शन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को यूपी वॉरियर्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा है। क्रांति गौड़ का बेस प्राइज भी 50 लाख रुपए ही था। क्रांति गौड़ को भी RTM के तहत यूपी वॉरियर्स ने रिटेन किया है।
दीप्ति शर्मा बनी दूसरी सबसे मंहगी खिलाड़ी
यूपी वॉरियर्स ने राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करके दीप्ति शर्मा को फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी बोली 50 लाख से बढ़ाकर 3.2 करोड़ रुपये तक कर दी थी, लेकिन यूपी ने उतनी ही कीमत देकर उन्हें वापस ले लिया। हाल ही में दीप्ति भारत की पहली ICC महिला वर्ल्ड कप जीत में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी थीं।
घरेलू क्रिकेट में क्रांति गौड़ मध्य प्रदेश की ओर से खेलती हैं। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ हाल ही में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम की सदस्य थी। महिला वर्ल्ड कप 2025 में क्रांति गौड़ ने 8 मैचों में 9 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं भारत के लिए केवल एक टी20 मैच खेल चुकी हैं, हालांकि उस मुकाबले में वह कोई विकेट नहीं ले पाईं। WPL में क्रांति गौड़ ने 8 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं और एक बार चार विकेट भी झटके हैं। उनका बेस्ट स्पेल 4/25 रहा है।