India vs West Indies 1st Test: अहमदाबाद में बादल छाए रहने का हवाला देते हुए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (2 अक्टूबर) से नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज उतारने के संकेत दिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बुधवार (1 अक्टूबर) को प्रेस कांफ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा कि टीम घरेलू मैचों में टर्निंग पिच को तरजीह देने की बजाय ऐसी पिच पर खेलना चाहती है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की मदद करे।
गिल ने कहा कि टीम पहले मैच में तीसरे तेज गेंदबाज को मौका दे सकती है चूंकि पिच पर घास जमी है और मौसम भी उमस भरा है। गिल ने कहा, "मेरे आने (बतौर कप्तान) से पहले क्या बात हुई थी, मैं उसके बारे में नहीं बोल सकता। लेकिन हम ऐसी पिच पर खेलना चाहते हैं जो गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मददगार हो।"
उन्होंने कहा, "भारत आने वाली किसी भी टीम के लिए चुनौती स्पिन और रिवर्स स्विंग होती है। इन चुनौतियों को ध्यान में रखकर हम ऐसी विकेटों पर खेलना चाहते हैं जो गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करे।"
गिल ने कहा, "आपको संयोजन के बारे में कल पता चल जाएगा। मौसम और हालात को देखते हुए तीसरे तेज गेंदबाज को उतार सकते हैं लेकिन फैसला कल लेंगे।" गिल ने कहा कि भारतीय टीम अपनी धरती पर दमदार क्रिकेट खेलना चाहेगी।
उन्होंने कहा, "हम दमदार क्रिकेट खेलना चाहेंगे। पिछले कुछ साल में भारत में टेस्ट मैच पांच दिन तक नहीं चले हैं लिहाजा हम काफी अच्छा और मजबूत खेल दिखाना चाहेंगे।" गिल ने स्वीकार किया कि उन्हें और कुछ खिलाड़ियों को रविवार को खत्म हुए एशिया कप में टी20 क्रिकेट खेलने के बाद इस प्रारूप में ढलने के लिये कम समय मिला है।
भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा, "हमें टेस्ट मैच की तैयारी के लिए दो ही दिन मिले। काफी जल्दी दूसरे फॉर्मेट में खेलना है लेकिन हमने नेट पर काफी मेहनत की है। बदले हुए फॉर्मेट में खेलने के लिए मानसिक तैयारी अधिक करनी होती है।"
गिल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुबई से यहां टीम से जुड़े। क्या अहमदाबाद टेस्ट में बुमराह को उतारा जाएगा? इस सवाल पर गिल ने कहा, "हम मैच दर मैच फैसला लेंगे। मैच कितना लंबा चलता है और एक गेंदबाज को कितने ओवर फेंकने पड़ते हैं। कुछ पहले से तय नहीं है।"
गिल ने यह भी कहा कि रविंद्र जडेजा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहेंगे। उन्होंने कहा, "हमें पता है कि जड्डू भाई को भारत में खेलना कितना मुश्किल होता है। बल्लेबाजी में जिस तरह का फॉर्म उन्होंने दिखाया है, वह टेस्ट मैचों में हमारे छठे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं।"