भारत के गोल्डेन बॉय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने आखिरकार वो मुकाम हासिल कर लिया, जिसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने आखिरकार 90 मीटर का आंकड़ा छूते हुए इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार, 16 मई को दोहा डायमंड लीग के फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने तीसरे थ्रो में 90.23 मीटर भाला फेंका। नीरज चोपड़ा ऐसा करने वाले भारत के पहले जैवलिन थ्रोअर बन गए।