टोक्यो में खेले गए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला भारत के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। इस मुकाबले में भारत की ओर से नीरज चोपड़ा और सचिन यादव ने हिस्सा लिया था। भारत को स्टार जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से मेडल की उम्मीद थी, लेकिन वह टॉप 6 में अपनी जगह नहीं बना पाए। वहीं भारत के सचिन यादव इस मुकाबले में चौथे स्थान पर थे। मुकाबले के बाद नीरज चोपड़ा ने एक सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है। इस पोस्ट में नीरज ने सचिन की भी काफी तारीफ की है।
नीरज चोपड़ा ने किया पोस्ट
एक्स पर एक पोस्ट में नीरज चोपड़ा ने कहा, "मैंने सोचा नहीं था कि मेरा सीजन टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप के साथ इस तरह खत्म होगा। मैं तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था, लेकिन वह रात मेरे लिए नहीं थी। सचिन के लिए मैं बेहद खुश हूं, जिन्होंने शानदार खेल दिखाया और लगभग पदक जीतने के करीब थे।"
नीरज ने आगे विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लिखा, "केशॉर्न वैलकॉट, पीटर्स और कर्ट थॉम्पसन को उनके शानदार प्रदर्शन और पोडियम तक पहुंचने पर ढेरों बधाई दी।" नीरज ने आगे लिखा, "आप सभी के समर्थन के लिए मैं दिल से आभारी हूं, यही मुझे और मजबूती के साथ वापसी करने की प्रेरणा देता है।"
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, ट्रिनिडाड टोबैगो के केशॉर्न वैलकॉट ने जीता है, वैलकॉट ने 88.16 मीटर जैलवीन फेंका। वहीं सिल्वर मेडल ग्रेनाडा के पीटर्स ने हासिल किया, उन्होंने 87.38 मीटर थ्रो किया। वहीं अमेरिका के कर्टिस थॉम्प्सन 86.67 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। भारत के सचिन यादव ने 86.27 मीटर दूर भाला फेंक कर चौथे नंबर पर रहे हैं। वह महज 40 सेंटिमीटर से मेडल चूक गए।
जर्मनी के जूलियन वेबर फाइनल मुकाबले में पांचवे स्थान पर रहे हैं। भारत के नीरज चोपड़ा 8वें स्थान पर थे, उनका फाइनल में बेस्ट थ्रो 84.03 मीटर का रहा है। वहीं असशद नदीम 10वें स्थान पर थे,उनका बेस्ट थ्रो 82.75 मीटर था।