भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पूर्व पति और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ सालों से शोएब मलिक अपने खेल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। जनवरी 2024 में शोएब और सना ने अपने निकाह का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया था। अब इनके रिश्ते को लेकर नई अफवाहें सामने आ रही है। रिपोट्स के मुताबिक शोएब मलिक की सना जावेद के साथ तीसरी शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है। दोनों के रिश्तों में दरार आने की खबर है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर शोएब मलिक और सना जावेद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक कार्यक्रम में मौजूद तो हैं। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे से दूरी बनाए हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच कोई बातचीत भी नहीं करते दिखते।
सानिया से तलाक के बाद की तीसरी शादी
जनवरी 2024 में शोएब मलिक और सना जावेद ने अपने निकाह का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया था। इसके तुरंत बाद सानिया के परिवार ने पुष्टि की कि दोनों का तलाक पहले ही हो चुका था। इस घोषणा से पहले ही सानिया मिर्जा और मलिक के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही थीं। शोएब और सानिया मिर्जा की शादी 14 साल तक रही थी। सानिया से तलाक के बाद शोएब ने सना जावेद के साथ तीसरी शादी की थी।
शोएब की तीसरी शादी में दरार?
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब मलिक और सना जावेद की शादी टूटने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। सना कई बार पीएसएल मैचों के दौरान स्टेडियम में मलिक को सपोर्ट करती भी नजर आईं, लेकिन अब खबरें हैं कि दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में दोनों एक कार्यक्रम में साथ बैठे दिखे, लेकिन उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई। शोएब जहां फैन्स को ऑटोग्राफ दे रहे थे, वहीं सना उनसे मुंह फेरकर बैठी नजर आईं। वीडियो में उनके चेहरे पर नाराजगी साफ दिखाई दे रही थी।
वीडियो के वायरल होने के बाद सना और शोएब के अलगाव की अटकलें तेज हो गई हैं। वहीं कुछ फैंस इसे रिश्ते में दरार मान रहे हैं, जबकि अन्य का कहना है कि यह पति-पत्नी के बीच होने वाला सामान्य मतभेद हो सकता है। फिलहाल न तो शोएब मलिक और न ही सना जावेद ने इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है।