Credit Cards

ये 9 कमाल के WhatsApp फीचर्स आपको जरूर आजमाने चाहिए

WhatsApp Features: WhatsApp दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है, जिससे टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, वॉयस नोट और बहुत कुछ आसानी से शेयर किया जाता है। समय के साथ इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए है। आइए आपको बताते हैं WhatsApp के 9 खास फीचर्स

अपडेटेड Jul 13, 2025 पर 16:26
Story continues below Advertisement
अपनी फेवरेट चैट को वॉलपेपर लगाकर और भी खास बना सकते हैं

कीवर्ड या कॉन्टैक्ट से मैसेज खोजें: चैट में कुछ भी ढूढ़ना हो तो चैट स्क्रीन के ऊपर दिए गए सर्च बार का इस्तेमाल करें। आप टेक्स्ट, नाम या इमोजी से भी मैसेज ढूंढ सकते हैं।

खुद को मैसेज भेजें: WhatsApp को एक डिजिटल नोटपैड की तरह इस्तेमाल करें। एक नई चैट खोलें, 'खुद को मैसेज करें' चुनें और लिंक, नोट्स या रिमाइंडर सेव करें जो आपके सभी डिवाइस में सिंक हो जाएंगे।

ऑनलाइन और लास्ट सीन स्टेटस छिपाएं: सेटिंग्स > प्राइवेसी > लास्ट सीन और ऑनलाइन पर जाएं और कंट्रोल करें कि कौन देख सकता है कि आप कब एक्टिव हैं। पूरी तरह से छिपाने के लिए सभी, कॉन्टैक्ट या कोई नहीं में से ऑप्शन चुनें।

हर चैट के लिए अलग वॉलपेपर: अपनी फेवरेट चैट को वॉलपेपर लगाकर और भी खास बनाएं। इसके लिए चैट पर जाएं, कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें > वॉलपेपर और साउंड > एक कस्टम बैकग्राउंड चुनें।

स्टोरेज ऑटो-क्लीन करें: आपके फोन का स्टोरेज भर रहा है? इसे क्लीन करने के लिए सेटिंग्स > स्टोरेज और डेटा > स्टोरेज मैनेज करें पर जाएं और बड़ी फाइलों, फॉरवर्ड की गई मीडिया को डिलीट करें।

टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक फॉर्मेट में करें: बोल्ड के लिए *स्टार* लगाएं। इटैलिक के लिए _अंडरस्कोर_ का इस्तेमाल करें और स्ट्राइकथ्रू के लिए ~ टिल्ड~ से टेक्स्ट को रैप करें।

इंडिविजुअल चैट लॉक करें: ज्यादा प्राइवेसी के लिए, चैट पर टैप करें > कॉन्टैक्ट नाम > चैट लॉक और अपने फोन के बायोमेट्रिक्स या पासकोड से इसे लॉक करें।

खास फोटो या वीडियो के लिए व्यू वन्स का यूज करें: इसकी मदद से आप कोई भी फोटो या वीडियो ऐसे भेज सकेंगे जो देखने के बाद गायब हो जाए। बस भेजने से पहले "1" आइकन पर टैप करें।

AI से जेनरेटेड स्टिकर बनाएं और शेयर करें: WhatsApp के नए वर्जन में इमोजी आइकन > स्टिकर टैब > बनाएं पर टैप करें। एक प्रॉम्प्ट टाइप करें (जैसे- 'अंतरिक्ष सूट में बिल्ली') इसके बाद WhatsApp AI स्टिकर जेनरेट करेगा।

Story continues below Advertisement