Acer Nitro Lite 16 launch in India : ताइनवान की कंपनी Acer ने बुधवार (30 जुलाई) को अपना नया लैपटॉप Nitro Lite 16 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गेमिंग लैपटॉप में 13वीं जनरेशन के Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए Nvidia GeForce RTX 4050 GPU जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला 16 इंच का IPS LCD स्क्रीन दिया गया है और इसमें दो बिल्ट-इन स्टीरियो स्पीकर भी मिलता है। Nitro Lite 16 Windows 11 पर रन करता है और इसमें 3-सेल 53Wh Li-ion बैटरी है जिसे 100W USB-PD अडैप्टर से चार्ज किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।