GST Rate Cuts: हाल ही में भारत सरकार की तरफ से जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया गया था, जिसका फायदा ग्राहकों को आज से यानी 22 सितंबर से मिलना शुरू हो गया है। जीएसटी कटौती से स्मार्टफोन, ग्रोसरी, होम अप्लायंसेज और दवाइयों समते लगभग 375 प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे। वहीं, उद्यमियों खासकर छोटे उद्यमियों के लिए जीएसटी का पंजीकरण कराने से लेकर रिफंड पाने की प्रक्रिया भी आसान होगी। फिलहाल नई दरें रविवार देर रात 12 बजे से लागू हो चुकी हैं। वहीं, दोपहिया वाहनों से लेकर कारों की कीमतों में कटौती का फायदा नवरात्रि के पहले दिन यानी आज से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगा, जिसकी घोषणा पहले से ही ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा की जा चुकी है। अब आइए जानते हैं किन-किन प्रोडक्ट्स पर जीएसटी दरें घटी हैं और इसका कितना फायदा ग्राहकों को मिलेगा