Get App

GST Rate Cuts: GST कटौती के बाद साबुन, तेल समेत TV, AC भी हुआ सस्ता, देखें पूरी लिस्ट

GST Rate Cuts: हाल ही में भारत सरकार की तरफ से जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया गया था, जिसका फायदा ग्राहकों को आज से यानी 22 सितंबर से मिलना शुरू हो गया है। जीएसटी कटौती से स्मार्टफोन, ग्रोसरी, होम अप्लायंसेज और दवाइयों समते लगभग 375 प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 1:03 PM
GST Rate Cuts: GST कटौती के बाद साबुन, तेल समेत TV, AC भी हुआ सस्ता, देखें पूरी लिस्ट
GST कटौती के बाद साबुन, तेल समेत TV, AC भी हुआ सस्ता, देखें पूरी लिस्ट

GST Rate Cuts: हाल ही में भारत सरकार की तरफ से जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया गया था, जिसका फायदा ग्राहकों को आज से यानी 22 सितंबर से मिलना शुरू हो गया है। जीएसटी कटौती से स्मार्टफोन, ग्रोसरी, होम अप्लायंसेज और दवाइयों समते लगभग 375 प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे। वहीं, उद्यमियों खासकर छोटे उद्यमियों के लिए जीएसटी का पंजीकरण कराने से लेकर रिफंड पाने की प्रक्रिया भी आसान होगी। फिलहाल नई दरें रविवार देर रात 12 बजे से लागू हो चुकी हैं। वहीं, दोपहिया वाहनों से लेकर कारों की कीमतों में कटौती का फायदा नवरात्रि के पहले दिन यानी आज से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगा, जिसकी घोषणा पहले से ही ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा की जा चुकी है। अब आइए जानते हैं किन-किन प्रोडक्ट्स पर जीएसटी दरें घटी हैं और इसका कितना फायदा ग्राहकों को मिलेगा

  • दाल और रोटी सस्ती होगी
  • पहले पैक बंद खाद्य सामान जैसे आटा, चावल, दाल, बिस्कुट, नमकीन पर 12% या 18% जीएसटी लगया जाता था। अब इन पर टैक्स घटाकर इन्हें 5% वाले स्लैब में डाल दिया गया है। इस बदलाव से चार सदस्यीय परिवार को हर महीने औसतन 1,800 रुपये और सालाना करीब 40,000 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है।

  • साबुन, तेल होंगे सस्ते
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें