Credit Cards

Samsung के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा धांसू ऑफर, 22,000 रुपये हुआ सस्ता, जानें कीमत

अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Amazon इस समय Samsung Galaxy S25 Ultra पर शानदार डील दे रहा है। जहां से आप इस फोन को जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर में खरीद सकते हैं।

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 9:29 AM
Story continues below Advertisement
Samsung Galaxy S25 Ultra पर मिल रहा धांसू ऑफर

Samsung Galaxy S25 Ultra discount offer: अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Amazon इस समय Samsung Galaxy S25 Ultra पर शानदार डील दे रहा है। जहां से आप इस फोन को जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी फोन पर स्पेशल बैंक ऑफर के साथ कैशबैक ऑफर भी दे रही है। यह फोन अभी सिर्फ 1,07,999 रुपये में मिला रहा है। इसके अलावा, आप फोन को नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। S पेन सपोर्ट वाला यह डिवाइस 6.9 इंच की डायनामिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में कई अन्य दमदार AI फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। आइए इस स्मार्टफोन डील और उसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर डिस्काउंट ऑफर 

  • Samsung Galaxy S25 Ultra 5G (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) अब Amazon पर सिर्फ 1,07,230 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असली कीमत 1,29,999 रुपये है। इतना ही नहीं, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 3,239 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा। यह ऑफर Titanium Grey और Titanium Silverblue कलर वेरिएंट पर उपलब्ध है।
  • इतना ही नहीं, कंपनी फोन पर एक खास बैंक ऑफर भी दे रही है जहां से आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन और यस बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
  • वहीं, Galaxy S25 Ultra 5G पर No Cost EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है, जहां से आप इस फोन को 4,863 रुपये की आसान EMI पर खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन पर शानदार एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जहां से आपको 47,200 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। हालांकि, यह एक्सचेंज डिस्काउंट पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G के खास फीचर्स


Samsung Galaxy S25 Ultra 5G में में 6.9 इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूजशन 1400x3120 पिक्‍सल और 120hz रिफ्रेश रेट है। फोन में सबसे पावरफुल Octa Core Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है। Galaxy S25 Ultra में 12GB LPDDR5x RAM और 256GB UFS 3.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा, डिवाइस में 5000mAH की बड़ी बैटरी के साथ कई AI फीचर्स भी मिलते हैं।। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, UWB, GPS और USB टाइप सी पोर्ट शामिल है।

कैसा है कैमरा?

कैमरे की बात करें तो Galaxy S25 Ultra के रियर में 2x इन-सेंसर जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा है मिलता है।

यह भी पढ़ें: FASTag यूजर्स सावधान! एक क्लिक में उड़ सकता है बैलेंस, धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।