Apple MacBook: आप एक लैपटॉप लेना चाह रहे हो लेकिन एपल के महंगे MacBook की वजह से आपका सपना पूरा नहीं हो पा रहा है तो आपके लिए खुशखबरी है! साल 2026 में आपका MacBook लेने का सपना पूरा हो सकता हैं। इस साल एपल भारतीय बाजार में एक सस्ता MacBook वेरिएंट ला सकता है। एपल के प्रोडक्ट्स पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट मिंग-ची कुओ ने इसके बारे में जानकारी दी है। कुओ का दावा है कि Apple का नया सस्ता MacBook वेरिएंट iPhone के A18 चिपसेट के साथ आ सकता है। यही वजह है कि इसका प्राइस MacBook Air के बेस वेरिएंट की कीमत से काफी कम रहो सकती है।