Get App

अब WhatsApp से घर बैठे LPG सिलेंडर करें बुक, अपनाएं ये तरीका

डिजिटल इंडिया के दौर में अब आप जब चाहें आराम से अपने पसंदीदा मैसेंजर WhatsApp के जरिए सिलेंडर बुक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, सिर्फ आपके फोन में सर्विस प्रोवाइडर का नंबर होना चाहिए। जिसपर मैसेज भेजकर चंद क्लिक्स में आप सिलेंडर बुक करवा सके।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:19 AM
अब WhatsApp से घर बैठे LPG सिलेंडर करें बुक, अपनाएं ये तरीका
अब WhatsApp से घर बैठे LPG सिलेंडर करें बुक, अपनाएं ये तरीका

How To Book LPG Cylinder On WhatsApp: आज के डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा आगे निकल चुकी है। पहले हम मार्केट जाकर राशन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान खरीदते थे, लेकिन अब आप अपने फोन से ऐप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सामान को मंगवाते हैं। इससे आपका समय भी काफी बचता है। लेकिन कहीं न कहीं हमें LPG Gas सिलेंडर के लिए फोन कॉल पर डिपेंड रहना पड़ता है या फिर खुद जाकर ऐजेंसी से गैस लाना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि अब आप मैसेजिंग ऐप WhatsApp के जरिए LPG गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप WhatsApp के जरिए LPG गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं?

डिजिटल इंडिया के दौर में अब आप जब चाहें आराम से अपने पसंदीदा मैसेंजर WhatsApp के जरिए सिलेंडर बुक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, सिर्फ आपके फोन में कुछ जरूरी नंबर होने चाहिए। अपने सर्विस प्रोवाइडर के नंबर पर मैसेज भेजकर चैट के अंदाज में चंद क्लिक्स में आप सिलेंडर बुक करवा सकते हैं। चलिए जरूरी नंबर्स और प्रोसेस को पूरा समझ लेते हैं।

अपने गैस प्रोवाइडर का WhatsApp नंबर करें सेव

अगर आप WhatsApp के जरिए सिलेंडर बुक कराना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने Gas प्रोवाइडर के WhatsApp नंबर को फोन में सेव करना होगा। अगर आपका LPG सिलेंडर प्रोवाइडर HP यानी कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम है, तो आप अपने फोन में उनका WhatsApp नंबर 9222201122 को सेव कर सकते हैं। इसी तरह अगर आपका LPG सिलेंडर प्रोवाइडर Indane (Indian Oil) है, तो उनके WhatsApp नंबर 7588888824 को सेव कर लें। अगर आप Bharat Gas के ग्राहक हैं, तो आप 1800224344 को सेव कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें