Get App

Udaipur wedding: रणवीर सिंह के गाने व्हाट झुमका पर गर्लफ्रेंड संग जमकर थिरके डॉनल्ड ट्रंप जूनियर, वीडियो हुआ वायरल

Udaipur wedding: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने उदयपुर में अमेरिकी अरबपति की बेटी की शादी में अपने एनर्जेटिक डांस से सबका दिल जीत लिया। एक्टर ने डोनल्ड ट्रंप जूनियर को भी डांस करने पर मजबूर कर दिया।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 9:08 AM
Udaipur wedding: रणवीर सिंह के गाने व्हाट झुमका पर गर्लफ्रेंड संग जमकर थिरके डॉनल्ड ट्रंप जूनियर, वीडियो हुआ वायरल
डॉनल्ड ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड के साथ रणवीण सिंह ने किया डांस

Udaipur wedding: रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, कृति सनोन समेत कई बॉलीवुड सितारे अमेरिकी अरबपति पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना के विवाह संगीत समारोह में शामिल हुए और परफॉर्म किया। इस कार्यक्रम के कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं, जिनमें से एक में रणवीर, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन को अपनी धुनों पर नचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

विज़क्राफ्ट वेडिंग्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटिना स्टेज पर साथ में डांस करते दिख रहे हैं, तभी रणवीर ने मस्ती में उन्हें बीच में रोककर अपनी फिल्म "रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी" के गाने "व्हाट झुमका?" पर डांस करवाया। बेटिना गोल्डन लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि रणवीर ब्लैक फॉर्मल सूट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। उन्होंने स्टेज पर सभी मेहमानों को "सिम्बा" के गाने "आंख मारे" पर थिरकने पर मजबूर भी कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें