Apple ने इस हफ्ते iPhone यूजर्स के लिए iOS 18.6 अपडेट रोलआउट कर दिया है। यह अपडेट ऐसे समय में आया है जब कंपनी ने हाल ही में iOS 26 का पब्लिक बीटा वर्जन भी पेश किया है। ऐसा माना जा रहा है कि iOS 18.6 शायद iOS 18 सीरीज का आखिरी अपडेट हो सकता है, क्योंकि अब Apple का फोकस नए फीचर्स और बड़े बदलावों के साथ iOS 26 पर है। जिसे iPhone 17 सीरीज के साथ लॉन्च किया जाएगा।