Credit Cards

CMF Headphone Pro: CMF का पहला ओवर-ईयर हेडफोन लॉन्च, 5 मिनट चार्ज में मिलेगा 5 घंटे का मजा

CMF Headphone Pro: अगर आप एक ऐसे Headphone की तलाश में हैं, जो आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी और क्लियर वॉयस का एक्सपीरियंस दे तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, CMF ने अपना लेटेस्ट ओवर द ईयर वायरलेस हेडफोन CMF Headphone Pro लॉन्च कर दिया है।

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 8:45 AM
Story continues below Advertisement
CMF Headphone Pro: CMF का पहला ओवर-ईयर हेडफोन लॉन्च, 5 मिनट चार्ज में मिलेगा 5 घंटे का मजा

CMF Headphone Pro: अगर आप एक ऐसे Headphone की तलाश में हैं, जो आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी और क्लियर वॉयस का एक्सपीरियंस दे तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, CMF ने अपना लेटेस्ट ओवर द ईयर वायरलेस हेडफोन CMF Headphone Pro लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट Headphone को एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इन Headphones को 3 कलर ऑप्शन पेश किया गया है, जिनमें 40mm का ड्राइवर मिलता है। इसे एक बार करने पर चार्ज करने पर 100 घंटे  का प्लेबैक और 50 घंटे का टॉक टाइम मिलता है। अब चलिए जानते हैं इसके फीचर और कीमत के बारे में..

CMF Headphone Pro की कीमत

CMF Headphone Pro को अभी अमेरिका में 99 डॉलर (करीब 8,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि यूरोप में इसकी कीमत 99 यूरो (करीब 10,000 रुपये) और UK में 79 पाउंड (करीब 9,400 रुपये) है। हालांकि, इसकी कीमत भारत में क्या होगी, अभी इसका खुलासा नहीं कंपनी ने नहीं किया है। यह Headphone 3 कलर ऑप्शन Dark Grey, Light Green और Light Grey में उपलब्ध है।


CMF Headphone Pro की खूबियां

  • CMF Headphone Pro कंपनी का पहला ओवर-ईयर हेडफोन है जिसमें Active Noise Cancellation (ANC) दिया गया है। इसमें स्वैपेबल ईयर कुशन्स मिलते हैं जिन्हें यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक बदल सकते हैं। ये कुशन्स Light Green और Orange शेड्स में उपलब्ध होंगे। इसमें दिया गया Roller Dial वॉल्यूम एडजस्ट करने, ANC टॉगल करने और म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए काम करता है। इसके साथ ही यूजर्स को Energy Slider भी मिलता है, जिसकी मदद से वे बेस और ट्रेबल लेवल को एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा एक कस्टमाइजेबल बटन भी है जिससे यूजर्स Spatial Audio या AI असिस्टेंट को इंस्टेंट एक्सेस कर सकते हैं।
  • CMF Headphone Pro को आप Nothing X ऐप के जरिए आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये हेडफोन एंबिएंट साउंड को 40dB तक कम करने की क्षमता रखते हैं। इसमें नॉइस कैंसलेशन के लिए तीन अलग-अलग लेवल दिए गए हैं, जिससे यूजर अपनी सुविधा के अनुसार कंट्रोल कर सकते हैं।
  • CMF Headphone Pro में दमदार साउंड आउटपुट के लिए 40mm का ड्राइवर दिया गया है। इस हेडफोन में 16.5mm का कॉपर वॉइस कॉइल, बेस डक्ट और डुअल चैंबल डिजाइन दिया गया है। इसमें 16.5mm कॉपर वॉइस कॉइल, प्रिसीजन बेस डक्ट और डु्अल-चेम्बर डिजाइन भी दिया गया है। यह हेडफोन SBC और LDAC ऑडियो कोडेक्स के साथ Hi-Res ऑडियो प्लेबैक को सपोर्ट करता है।
  • CMF के मुताबिक, Headphone एक बार चार्ज करने पर 100 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक ऑफर करता है। इसके साथ ही 50 घंटे तक टॉक टाइम ऑफर करता है। ANC ऑन करने पर बैटरी बैकअप 50 घंटे का रह जाता है। इसमें चार्जिंग और ऑडियो कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि मात्र पांच मिनट की चार्ज में यह 5 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर करता है, जबकि इसे पूरी तरह से चार्ज करने में करीब 2 घंटे लगते हैं।

यह भी पढ़ें: YouTube Premium Lite भारत में लॉन्च, सिर्फ ₹89 में मिलेगा Ads फ्री वीडियो

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।