CMF Headphone Pro: अगर आप एक ऐसे Headphone की तलाश में हैं, जो आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी और क्लियर वॉयस का एक्सपीरियंस दे तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, CMF ने अपना लेटेस्ट ओवर द ईयर वायरलेस हेडफोन CMF Headphone Pro लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट Headphone को एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इन Headphones को 3 कलर ऑप्शन पेश किया गया है, जिनमें 40mm का ड्राइवर मिलता है। इसे एक बार करने पर चार्ज करने पर 100 घंटे का प्लेबैक और 50 घंटे का टॉक टाइम मिलता है। अब चलिए जानते हैं इसके फीचर और कीमत के बारे में..